इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, जानें स्टॉक का नाम

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को महज चंद सालो में मालामाल बना दिया. स्टॉक का नाम क का नाम जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड है. आइए इस स्टॉक को विस्तार से जानते हैं.

मल्टीबागर स्टॉक जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज मल्टीबैगर स्टॉक की इस कड़ी में जिस स्टॉक की बात करेंगे उसने इतने कम समय में इतना मोटा रिटर्न दिया है कि आप सोंच भी नहीं सकते हैं. जी हां! इस स्टॉक ने महज 5 साल में 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड है. आइए इस स्टॉक को विस्तार से जानते हैं.

जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड: 10 रुपये से 450 का सफर

इस स्टॉक की बात करें तो स्टॉक बीएसई पर अभी 450 के भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा है. 19 सितंबर 2019 को यह 10 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. जिसके बाद तूफानी तेजी के साथ आगे निकला. और 639.80 रुपये का हाई बनाया. जिसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखाी गई. अगर इसके रिटर्न की बात करें तो इसने 5 साल में 4,000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वहीं अगर एक साल में देखें तो स्टॉक ने 25 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?

अगर कंपनी के फंडामेंटल देखें तो, कंपनी का मार्केट कैप 141 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से कंपनी माइक्रोकैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो 22.21 है. जो अच्छा नजर आता है. वहीं इसका इंडस्ट्री पीई रेशियो 42.58 है. इससे तुलना करने पर स्टॉक सस्ता नजर आता है. वहीं इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 14.86 फीसदी है. जो ठीक है. अगर कंपनी पर कर्ज का बात करें तो इस पर 0.48 फीसदी का कर्ज है. जो काफी मजबूत प्वाइंट है. स्टॉक का बुक वैल्यू 116.44 रुपये है. मतलब ये हुआ कि कंपनी अपने बुक वैल्यू के 3.87 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है.

क्या करती है कंपनी?

जीटीवी इंजीनियरिंग लिमिटेड एक आईएसओ प्रमाणित कंपनी है. कंपनी भारी इंजीनियरिंग, जल विद्युत उत्पादन और आटा पिसाई व्यवसाय में है. 1991 में एक छोटे से फैब्रिकेशन वर्कशॉप के रूप में शुरुआत करने के बाद, जीटीवी ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे सीमेंट संयंत्रों, बिजली संयंत्रों (थर्मल और हाइड्रो), खनिज प्रसंस्करण संयंत्रों आदि के लिए भारी इंजीनियरिंग सामानों के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में एक लंबा सफर तय किया है. आज मंडीदीप के 5-सितारा औद्योगिक क्षेत्र में 12 एकड़ के परिसर में फैले भारी वर्कशॉप के समूह के साथ, जीटीवी अपने मूल्यवान ग्राहकों को प्रति माह 1000 मीट्रिक टन के महत्वपूर्ण प्रक्रिया उपकरण की आपूर्ति करने के लिए तैयार है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.