इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में दिया 5,700 फीसदी का तगड़ा मुनाफा

इस स्टॉक ने 5,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा सिर्फ 5 साल में दिया है. इस स्टॉक का नाम जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है जो बीएसई और एनसीई पर लिस्ट है.

शेयर बाजार इन दिनों लगातार रिकॉर्ड हाई बनाता जा रहा है. इसी बीच शेयर बाजार में सैकड़ों ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं, जिसने निवेशकों का मोटा मुनाफा दिया है. जिनमें पैसा लगाकर निवेशक मालामाल हो गए और बहुतों ने काफी नुकसान भी किया है. आज हम एक ऐसे स्टॉक की चर्चा करेंगे, जिसने अपने निवेशकों को इतनी मोटी कमाई कराई कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. इस स्टॉक ने 5,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा सिर्फ 5 साल में दिया है. सुनकर हैरान हो गए? आइए इस स्टॉक का नाम बताते हैं इस स्टॉक का नाम जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. जो बीएसई और एनसीई पर लिस्टेड है. इसके बारे में कुछ और जरुरी बातें जानते हैं.

कंपनी इस भाव पर कर रहा कारोबार

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी एनएसई पर फिलहाल (10 सितंबर 2024, दोपहर के 2 बजे तक) 1.79 फीसदी तेजी के साथ 1,142 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 5,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. कंपनी ने पिछले एक साल में 238 फासदी का मुनाफा दिया है और पिछले एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अक्टूबर 2020 में इस शेयर का भाव 15 रुपये के करीब हुआ करता था. जिसके बाद यह शेयर रॉकेट से भी तेज निकला और निवेशकों को मालामाल बना दिया.

कंपनी की फंडामेंटल

अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 19,761 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 21.53 है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 58.43 फीसदी का है और कंपनी अपने बुक वैल्यू के 12 गुना भाव पर कारोबार कर रही है.जो काफी ज्यादा है. कंपनी पर 0.31 फीसदी का कर्ज है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 51.6 फीसदी CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है. पिछली तिमाही की तुलना में प्रमोटर होल्डिंग में 2.04 फीसदी की वृद्धि हुई है.

कंपनी की क्या है शेयरहोल्डिंग पैटर्न

अगर कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो इसके प्रमोटर्स के पास सबसे ज्यादा 64.84 फीसदी की हिस्सेदारी है. प्रमोटर्स के बाद रिटेल निवेशक हैं जिनके पास 32.20 फीसदी हिस्सेदारी है. इसी के साथ FIIs 2.87 फीसदी और म्यूचुअल फंड 0.08 फीसदी की हिस्सेदारी लिए हुए हैं.

क्या करती है कंपनी?

लोहा और इस्पात उत्पादों के विनिर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी के उत्पादों में स्पंज आयरन, पिग आयरन, डक्टाइल आयरन पाइप, फेरो क्रोम, बिलेट, थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड (TMT), कोक और कैप्टिव पावर प्लांट के साथ सिंटर शामिल हैं.

(डिसक्‍लेमर- मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.)