मात्र 1 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 826 फीसदी का तगड़ा रिटर्न, जानें क्या करती है कंपनी
इस मल्टीबैगर स्टॉक के निवेशकों को मालामाल बना दिया. इस स्टॉक्स का नाम है, स्काई गोल्ड लिमिटेड. जिसने अपने निवेशकों की मालामाल बना दिया. आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं
शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक का अलग ही बोलबाला होता है. कहते हैं ना मल्टीबैगर स्टॉक की सवारी सभी को नसीब नहीं होता है. और जिसके हो गई इसकी बल्ले-बल्ले हो जाती है. आज इसी कड़ी में जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात करेंगे उसने अपने निवेशकों को रिटर्न के मामले में झोली भर कमाई कराई. इस स्टॉक का नाम, स्काई गोल्ड लिमिटेड है. आइए इस स्टॉक के कामकाज एवं अन्य जरुरी बात जानते हैं.
Sky Gold Ltd : 288 रुपये से 2639 रुपये का सफर
यह शेयर फिलहाल ( 16/09/2024, दोपहर के 12 बजकर 09 मिनट तक) एनएसई पर 2,639 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है. 6 जनवरी 2023 को यह शेयर 288 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जिसके बाद इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी देखने को मिली और 5 साल में 288 रुपये से 2,639 रुपये के आसमानी स्तर को आसानी से छूता नजर आया. इस शेयर ने महज 5 साल में 955 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में 826 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का फंडामेंटल
कंपनी के फंडामेंटल देखे तो कंपनी का मार्केट कैप आज का तारीख तक ( 17/09/2024) तक 3,576 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से कंपनी मिड कैप कंपनी है. इसका पीई रेशियो 70.06 है. जो महंगा नजर आता है. कंपनी का बुक वैल्यू 211.40 है. इसका अर्थ है कि कंपनी अपने बुक वैल्यू के लगभग 12.39 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. जो ठीक-ठाक महंगा है. कंपनी पर कर्ज की बात करे तो इस पर 1.27 फीसदी है. जो थोड़ा ज्यादा है. अगर कंपनी के रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 16.58 फीसदी है जो ठीक-ठाक नजर आता है.
क्या करती है कंपनी?
स्काई गोल्ड लिमिटेड, मुंबई में स्थित है और इसकी स्थापना 2008 में हुई थी. स्काई गोल्ड लिमिटेड सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग, निर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है. कंपनी एक B2B मॉडल का पालन करती है, जहाँ उत्पाद मुख्य रूप से मध्यम श्रेणी के ज्वैलर्स और बुटीक स्टोर्स को बेचे जाते हैं, जो इन उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और खुदरा स्टोर के माध्यम से बेचते हैं.
डिसक्लेमर- मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.