इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया लगभग 900 फीसदी का बंपर मुनाफा, जानें क्या है इसका नाम
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने महज 5 साल में लगभग 900 फीसदी का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक का नाम विवियाना पावर टेक लिमिटेड है. जो सिर्फ एनएसई पर कारोबार करता है. आइए इस स्टॉक के बारे में जानते हैें.
आज मल्टीबैगर स्टॉक की इस कड़ी में जिस स्टॉक की बात करेंगे उसने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इस स्टॉक ने महज 5 साल में लगभग 900 फीसदी का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक का नाम विवियाना पावर टेक लिमिटेड है. जो सिर्फ एनएसई पर कारोबार करता है. शेयर फिलहाल 890 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा है. आइए इस स्टॉक से जुड़ी कुछ जरुरी बातें जानते हैं.
विवियाना पावर टेक लिमिटेड: 107 से 890 रुपये का सफर
शेयर फिलहाल 890 रुपये के भाव पर एनएसई पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने पिछले 5 साल में 888 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल के टाइमफ्रेम में शेयर ने 487 फीसदी की शानदार मुनाफा दिया है. शेयर पिछले एक महीने में 6 फीसदी का मुनाफा दिया है. अगर शेयर के मूल्य के सफर की बात करें तो शेयर 22 सितंबर 2022 को 85 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद की सरपट रैली शानदार रही.
क्या है कंपनी का फंडामेंटल?
अगर कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 528 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी माइक्रोकैप कंपनी है. शेयर का पीई रेशियो 80.66 का है. वहीं इसकी इंडस्ट्री पीई 118.21 है. इस लिहाज से पीई ठीक नजर आता है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE) 26.48 फीसदी का है. जो शानदार नजर आता है. शेयर के बुक वैल्यू पर गौर करें तो शेयर का बुक वैल्यू 41.02 रुपये है. इस अर्थ है कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 21.55 गुना भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं कंपनी पर कर्ज देखें तो कंपनी पर कर्ज 0.68 फीसदी का है. जो बहुत अधिक नजर नहीं आता है.
क्या करती है कंपनी?
अगर कंपनी का कामकाज देखें तो कंपनी 2014 में निगमित है. विवियाना पावर टेक लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन के निर्माण और स्थापना और पावर स्टेशनों के रखरखाव का कोराबार करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.