5 साल में 3,800 फीसदी का मुनाफा, अब मिला RIL से ऑर्डर, लगा अपर सर्किट
इस पेनी स्टॉक की चर्चा काफी तेज है. इस स्टॉक में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. खबरों में आए इस शेयर में तेजी की वजह है कि इसने रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले ऑर्डर को पूरा कर लिया है.
आज बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस बीच एक पेनी स्टॉक जिसकी चर्चा काफी तेज है. इस स्टॉक में सोमवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आइए आपको इस शेयर का नाम बताते हैं. इस शेयर का नाम Gujarat Toolroom Ltd है. दरअसल, इसके तेजी के पीछे के कारण काफी खास है. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
क्या है तेजी का कारण?
दरअसल, कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 31 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. साथ ही कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ हमारे सहयोग में एक और बड़ा कदम है यह दिखाता है कि हम समय पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोजेक्ट्स देने में सक्षम हैं. जिसके बाद इसके शेयरों में अपर सर्किट लगता दिख रहा है.
Gujarat Toolroom के शेयरों का प्रदर्शन
Gujarat Toolroom के शेयरों ने आज 5 फीसदी का अपर सर्किट हिट किया है. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 2.87 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं बीते एक महीने में 13 फीसदी उछाल देखने को मिला है. लेकिन पिछला एक साल इसके लिए अच्छा नहीं रहा. बीते एक साल में इसमें 62 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि लंबी अवधि में यानी 5 साल में इस शेयर ने 3,800 फीसदी से ज्यादा का दमदार मुनाफा दिया है.
क्या करती है कंपनी?
गुजरात टूलरूम लिमिटेड एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जो खनन और खनिजों के विकास और इसे ऑपरेट करने का काम करती है. कंपनी की शुरुआत 1983 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई थी. बाद में, 1991 में इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी में चेज कर दिया गया.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.