RITES के शेयर 49 फीसदी टूटे, 3 महीनों में मिला 1,700 करोड़ का ऑर्डर; निवेश से पहले जानें नफा-नुकसान

आज आपको एक ऐसे रेलवे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो 49 फीसदी टूट कर कारोबार कर रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. आइए आपको शेयर के बारे बताते हैं साथ ही बताएंगे कि इसका पॉजिटिव साइड क्या है और निगेटिव साइड क्या है.

Rites का शेयर भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, freepik

RITES Share price: पिछला कुछ महीना रेलवे शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा है. बाजार में बिकवाली के साथ-साथ रेलवे शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई है. 1 फरवरी के बाद यानी बजट के दिन से सभी रेलवे शेयरों की हालत बेहाल है. जिसके बाद रेलवे शेयर भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय रेलवे और ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी RITES Limited के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में लगभग 4 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस दौरान बाजार में गिरावट रही है. ये शेयर अभी 49 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

मार्केट कैप और शेयर परफॉर्मेंस

RITES के शेयरों में बीते कुछ महीनों में तेज बिकवाली देखी गई है जिसके इसके मार्केट कैप में गिरावट आई है.

सोर्स- TradingView

पिछले 3 महीनों में मिले ऑर्डर

तारीखप्रोजेक्ट विवरणऑर्डर वैल्यू ( करोड़ रुपये में)
5 नवंबर 2024DMRC की RS-1 ट्रेनों के रेट्रोफिट वर्क36.36
22 नवंबर 2024नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे से रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क531.77
5 दिसंबर 2024IIM रायपुर फेज-2 कैंपस डेवेलपमेंट148.25
7 दिसंबर 2024गुयाना सरकार से हाईवे अपग्रेडिंग वर्क$9,713,470 (लगभग 80 करोड़ रुपये)
13 दिसंबर 2024विदेश मंत्रालय से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट कंस्ट्रक्शन297.67
17 दिसंबर 2024मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी से कंसल्टेंसी सर्विस122.6
2 जनवरी 2025SAIL भिलाई स्टील प्लांट से लोकोमोटिव रिपेयर वर्क69.78
13 फरवरी 2025NUPPL के साथ रेलवे साइडिंग ऑपरेशन और मेंटेनेंस120.13
14 फरवरी 2025NLC India Limited से रेलवे साइडिंग वर्क466.55

वित्तीय प्रदर्शन और ऑर्डर बुक

Q3 FY24 बनाम Q3 FY25

बजट के बाद से भारी गिरावट

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) को लगभग 10 फीसदी बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया, लेकिन रेलवे के लिए बजट आवंटन पिछले साल की तरह ही 2.55 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. यह रकम 2024-25 में भी 2.55 लाख करोड़ रुपये ही थी. बाजार को लग रहा थी कि रेलवे के लिए अधिक फंडिंग दी जाएगी. इससे इस सेक्टर की कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त राहत न मिलने के कारण निवेशकों ने रेलवे स्टॉक्स में बिकवाली शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें- 52-वीक हाई से 64 फीसदी गिरा LIC, निवेशकों के डूबे 70,271 करोड़ रुपये, मची खलबली!

कंपनी के बारे में

RITES Limited भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर और कंसल्टेंसी कंपनी है, जो मुख्य रूप से रेलवे, हाईवे, बंदरगाहों और एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स में काम करती है. कंपनी 1974 में स्थापित हुई थी. यह कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी, टर्नकी कंस्ट्रक्शन, रोलिंग स्टॉक्स एक्सपोर्ट, लोकोमोटिव लीजिंग और क्वालिटी एश्योरेंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है.

पॉजिटिव बातें

निगेटिव बातें

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.