जापान से बड़ी डील के बाद शेयर में 18 फीसदी तक की तेजी, भाव 100 रुपये से कम
इस एक्विजिशन के जरिए Paramatrix Technologies जापान जैसे बड़े तकनीकी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है. यह डील कंपनी के इंटरनेशनल एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है. बीते एक हफ्ते में शेयर 26 फीसदी तक चढ़ चुका है. हालांकि लंबी अवधि में अभी भी निगेटिव रिटर्न दिया है.
Paramatrix Technologies share price: 3 मार्च को भारतीय बाजार में बिकवाली देखी गई थी. इसके विपरीत Paramatrix Technologies के शेयरों ने गुरुवार को 18 फीसदी की छलांग लगाई और 89.50 के लेवल पर पहुंच गए. इस उछाल का कारण कंपनी द्वारा जापान में एक नई कंपनी के एक्विजिशन की घोषणा को माना जा रहा है. बीते एक हफ्ते में इसमें तूफानी तेजी देखी गई है.
कौन सी डील हुई?
जो कि भारत की Paramatrix Technologies Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी Paramatrix Technologies Limited, Hong Kong ने जापान की Paramatrix Technologies KK का 51 फीसदी हिस्सा खरीदने का फैसला किया है. इस एक्विजिशन के तहत, 510 शेयरों की खरीद लगभग 5,723 रुपये प्रति शेयर की दर से की जाएगी. कुल मिलाकर यह डील लगभग 29 लाख रुपये की होगी.
डील के पीछे का उद्देश्य
यह एक्विजिशन कंपनी की इंटरनेशनल एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है. जापान में कदम रखकर नई बिजनेस संभावनाओं की तलाश करना इसका मुख्य मकसद है.
डील को मिली मंजूरी और आगे की योजना
इस एक्विजिशन को जापान के Ministry of Economy, Trade and Industry से मंजूरी मिल चुकी है. 5 अप्रैल 2025 तक इस सौदे का पूरा भुगतान हो जाएगा. इस कदम से कंपनी की वैश्विक रुप से मौजूदगी मजबूत होगी और इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार का रास्ता साफ होगा.
इसे भी पढ़ें- एक खबर आते ही Parag Milk Foods के शेयरों ने मचाया तहलका, 9.56 फीसदी की आई तेजी
कंपनी के सीईओ का क्या कहना है?
Paramatrix Technologies के संस्थापक, एमडी और सीईओ मुकेश ठुमार ने कहा कि यह एक्विजिशन हमारे अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जापान तकनीकी क्षेत्र में एक मजबूत बाजार है और इसमें आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं.
Paramatrix Technologies के शेयरों का हाल
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 26 फीसदी चढ़ चुका है.
- पिछले 3 महीने में इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
- बीते एक साल में इसमें 21 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 63.60 रुपये का लो और 133.10 रुपये का हाई बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.