32 करोड़ के फेर में फंस गई Thomas Cook, एक दिन डूब गए 1000 करोड़, जानें कहां हुई गड़बड़

ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण इसके शेयर भी प्रभावित हुए. 4 फरवरी को इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि इसमें 5 फरवरी को थोड़ी रिकवरी देखने को मिली.

thomas cook India share price Image Credit: gettyimages

Thomas Cook Share Price: ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के कमजोर तिमाही नतीजों के चलते इसके शेयर 4 फरवरी को बुरी तरह से लुढ़क गए थे. इसमें 12% तक की गिरावट देखने को मिली. इतना ही नहीं तीसरी तिमाही में लगभग 40% मुनाफे में आई गिरावट से कंपनी को केवल 32 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी को लगे इस झटके से इसका मार्केट कैप भी इंट्राडे बेसिस पर यानी एक दिन में करीब 1,000 करोड़ रुपये तक डूब गया. हालांकि 5 फरवरी को इसके शेयरों में रिकवरी देखने को मिली. बुधवार को इसके शेयर करीब 1.16% फीसदी उछलकर 144.47 रुपये पर पहुंच गए.

बिक्री बढ़ने के बावजूद घटा मुनाफा

थॉमस कुक ने अपने दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) के नतीजों में बताया कि दिसबंर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 40 फीसदी घटकर 49.58 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 82.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी की बिक्री में दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़ोतरी होने के बावजूद मुनाफा घट गया. थॉमस कुक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल सेल्स 8.87 फीसदी बढ़कर 2,061.01 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,893.13 करोड़ रुपये थी.

मुनाफे में गिरावट की वजह

  • कंपनी के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक इस तिमाही में टैक्स पर खर्च पिछले साल के मुकाबले 43% बढ़ गया, जो पहले 24 फीसदी थी. डिफर्ड टैक्स एक्सपेंस में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी के कारण कंपनी को घाटा हुआ.
  • वित्‍तीय विवरणों के मुताबिक थॉमक कुक ने अपनी सहायक कंपनी, स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स लिमिटेड के लिए प्रॉफिट सर्टिनिटी के बाद के बाद 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 23.1 करोड़ रुपये की डिफर्ड टैक्स एसेट बनाई. इस वित्तीय वर्ष में, सहायक कंपनी ने इस एसेट से 21 करोड़ रुपये का उपयोग किया, जिससे प्रभावी टैक्स दर बढ़ी.
  • इसके अलावा, इस सहायक कंपनी ने 8.8 करोड़ रुपये की एक कंटेंजेंट लायबिलिटी को 3.71 करोड़ रुपये में निपटाया, जो इस तिमाही में एक्सेप्शनल लॉस के रूप में दर्ज किया गया, जिससे कंपनी के मुनाफे पर और भी असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: 33 साल पुरानी कंपनी का आ रहा है IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली

क्‍या करती है कंपनी?

थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड (TCIL) की स्‍थापना 1881 में हुई थी. ये देश की प्रमुख ओमनीचैनल ट्रैवल कंपनी है जो विदेशी मुद्रा, कॉर्पोरेट यात्रा, MICE, हॉलीडे ट्रैवल, वैल्‍यू एडेड सर्विसेज और वीज़ा सर्वित सहित कई सुविधाएं देती है.