शेयर की कीमत 100 रुपये से कम, अब HPCL ने मिलाया हाथ काम, दे चुका है 1500 फीसदी रिटर्न

इस शेयर ने 5 साल में इसने 1,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा एम्पैनलमेंट की घोषणा की है. जिसके बाद इसके शेयर स्पीड पकड़ते दिख रहे हैं.

Tiger Logistics (India) Limited. Image Credit: freepik

आज, सोमवार को Tiger Logistics (India) Limited के शेयर की कीमत में करीब 8 फीसदी की बढ़त देखी गई. कारोबार के दौरान इसने 71.10 रुपये का हाई बनाया. लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई है. यह तेजी तब देखी गई, जब कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा एम्पैनलमेंट की घोषणा की. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

क्या है एम्पैनलमेंट?

Tiger Logistics अब HPCL के लिए लॉजिस्टिक्स समाधान उपलब्ध कराएगी. इसके तहत कंपनी हवाई और सामान ढोने, कस्टम क्लीयरेंस और फॉरवर्डिंग जैसी सेवाएं प्रदान करेगी, जो HPCL की जरूरतों के अनुसार होंगी.

एम्पैनलमेंट की अवधि और दायरा

कंपनी को HPCL के साथ जो एम्पैनलमेंट हुआ है, उसके तहत तीन साल की साझेदारी रहेगी और इस दौरान कुल 5.46 करोड़ का ऑर्डर सपोर्ट मिल सकता है. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. जो यह बताता है कि Tiger Logistics को बड़े पैमाने पर लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट संभालने की क्षमता पर भरोसा है.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद 90 फीसदी चढ़ गया शेयर, रिजल्ट शानदार, कुछ हफ्ते पहले आया था IPO

शेयर मूल्य का प्रदर्शन

Tiger Logistics के शेयर सोमवार को 12 बजकर 15 मिनट पर 4.71 फीसदी तेजी के साथ 68.19 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान इसने 71.10 रुपये का हाई लगाया था. शेयर बीते एक महीने में 5 फीसदी और एक साल में 4.71 फीसदी गिरा है. हालांकि 5 साल में इसने 1,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

इस पर कंपनी के सीएमडी का बयान

Tiger Logistics के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हरप्रीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि HPCL जैसे सम्मानित सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन द्वारा एम्पैनलमेंट होना हमारे लिए गर्व की बात है. यह हमारी उच्च गुणवत्ता वाली लॉजिस्टिक्स सेवाओं को को दिखाता है और उद्योग में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करता है. हम HPCL के साथ मजबूत और बेनिफिशियल पार्टनर बनाने के लिए तत्पर हैं.

अन्य उपलब्धियां

टाइगर लॉजिस्टिक्स ने लॉजिस्टिक्स के काम में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल उन्होंने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL), भारत अर्थ मूवर्स (BEML), और बीएनपीएल आईपीएल जैसे बड़े संगठनों के साथ फिर से समझौते किए हैं. कंपनी हवाई और समुद्री सामान ढोने, गोदाम संभालने और खास प्रोजेक्ट्स में माहिर है.

Tiger Logistics के बारे में

2000 में स्थापित और नई दिल्ली में मुख्यालय वाली यह कंपनी प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक्स और कस्टम क्लीयरेंस में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी ऑटोमोटिव, FMCG, फार्मास्युटिकल्स, टेक्सटाइल्स आदि जैसे क्षेत्रों में काम करती है. वैश्विक सप्लाई चेन में कंपनी 20 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.