शराब बनाने वाली इस कंपनी ने मचाया गदर, 17 फीसदी उछले कंपनी के शेयर

आज Tilaknagar Industries के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इसके शेयर आज 17 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

आज Tilaknagar Industries के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में भारी वोलैटिलिटी नजर आ रही है. वहीं एक शेयर जिसमें जबरदस्त तेजी नजर आ रही है. इस शेयर में आज 17 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. आइए आपको इस शेयर का नाम बताते हैं. इस शेयर का नाम तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. आइए आपको इस शेयर के तेजी के पीछे के कारण को विस्तार से बताते हैं.

क्यों चढ़ा शेयर?

दरअसल, तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर में तूफानी तेजी नजर आ रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 37 करोड़ रुपये पर था. दूसरी तिमाही में इसने 66 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA हासिल किया है.

क्या चल रहा Tilaknagar Industries के शेयरों का भाव?

Tilaknagar Industries के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 341 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2,300 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में इसने 38 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर एक हफ्ते में देखें तो इसने 22 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

कंपनी का फंडामेंटल

अगर Tilaknagar Industries Ltd का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप आज का तारीख तक 5,622 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 36.88 है. जबकि इसका इंडस्ट्री पीई 36.88 है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 23.28 फीसदी है. वहीं इस शेयर का बुक वैल्यू 33.90 है. मतलब शेयर अपने बुक वैल्यू के 8.59 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. सबसे बड़ी बात जो नजर आती है वो है कि कंपनी पर कर्ज बहुत कम है.

क्या करती है कंपनी?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड भारत में विदेशी शराब का उत्पादन और बिक्री करती है. यह कंपनी भारत में शराब बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक है. तिलकनगर इंडस्ट्रीज़ के उत्पादों में व्हिस्की, ब्रांडी, रम, वोदका जैसे उत्पाद शामिल हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.