टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने बेंगलुरु मेट्रो को दी देश की पहली ‘ड्राइवरलेस’ ट्रेनसेट; अब शेयरों में हो सकता है बड़ा बदलाव
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) ने बेंगलुरु मेट्रो के लिए देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेनसेट तैयार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उत्तरपारा, पश्चिम बंगाल में बनी यह ट्रेनसेट इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को बेंगलुरु के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी और 18 किलोमीटर लंबी येलो लाइन पर चलने के लिए तैयार है.
भारत अपने ट्रांस्पोर्ट को बेहतर कर रहा है. इसी विकास के तहत अब भारत के रेल पटरियों पर ऑटोमैटिक ट्रेन दौड़ेगी यानी इन ट्रेनों को चलाने के लिए ड्राइवर की जरुरत नहीं होगी. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की येलो लाइन के लिए भारत की पहली ड्राइवरलेस ‘मेक-इन-इंडिया’ ट्रेनसेट को सौंपा है. यह ट्रेनसेट पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में स्थित मेट्रो निर्माण इकाई में तैयार किया गया है और भारत की शहरी परिवहन व्यवस्था में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है. TRSL ने ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी. इस नए कदम के बाद कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे.
18 किमी लंबी येलो लाइन पर चलेगी ट्रेन
यह अत्याधुनिक स्वचालित ट्रेन येलो लाइन पर चलेगी, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी को बेंगलुरु के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी. स्टेनलेस स्टील से बनी इस ट्रेन को ड्राइवरलेस मोड में संचालन के लिए डिजाइन किया गया है. पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “1000 किमी मेट्रो रेल परिचालन को पार कर भारत शहरी परिवहन में एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. हम अगले पांच वर्षों में अमेरिका को पीछे छोड़ने की दिशा में अग्रसर हैं.”
क्या है आगे का प्लान?
टीटागढ़ रेल के प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि यह ट्रेनसेट भारत की निर्माण क्षमता और तकनीकी आत्मनिर्भरता का उदाहरण है. उन्होंने कहा, “यह न केवल बेंगलुरु मेट्रो के लिए भारत में निर्मित पहला ट्रेनसेट है बल्कि टीटागढ़ रेल द्वारा निर्मित पहला स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट भी है. यह प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप है.”
फाइलिंग में दी जानकारी के मुतबिक कंपनी अप्रैल तक येलो लाइन के लिए दो और ट्रेनसेट डिलीवर करेगी और सितंबर 2025 तक हर महीने दो ट्रेनें तैयार करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ पावर सेक्टर का ये शेयर, फिर मार्केट एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
कंपनी के शेयर सोमवार यानी 6 जनवरी को 2.66 फीसदी के गिरावट के साथ 1087 रुपये पर बंद हुए. यूं तो कंपनी ने बीते एक साल में 7.78 फीसदी का रिटर्न दिया है लेकिन बीते एक महीने के आंकड़े में इसके शेयर करीब 10 फिसदी टूटे हैं. कंपनी का 52 सप्ताह का लो 780.90 रुपये रहा है वहीं हाई 1896.95 रुपये रहा है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,062 करोड़ रुपये हैं.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.