Titan नहीं रहा रेखा झुनझुनवाला की पहली पसंद, घटाई हिस्सेदारी, अब यह कंपनी बनी नंबर वन
झुनझुनवाला परिवार ने टाटा ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. टाटा ग्रुप की यह कंपनी झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक अहम स्टॉक रहा है. लेकिन अब इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर है.
Jhunjhunwala Titan Shareholding: झुनझुनवाला फैमिली ने टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाइटन में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है. टाइटन लंबे समय से उनके पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. अब पहली बार, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) ने टाइटन की जगह ली है और झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शीर्ष पर पहुंच गया है. वर्तमान में, IKS की होल्डिंग वैल्यू 16,319 करोड़ रुपये है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की नई कंपनी
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS) झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की नई कंपनी है, जिसका शेयर दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इस कंपनी में रेखा राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया था. IKS का IPO 2,497.92 करोड़ रुपये का था, जिसे 52.68 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. फिलहाल, कंपनी के शेयर की कीमत 1,651.20 रुपये BSE पर है और इसकी मार्केट कैप 28,300 करोड़ रुपये है. दिसंबर 2024 के अंत तक, रेखा झुनझुनवाला के पास IKS के 3,90,478 शेयर थे, जो कंपनी में 0.23 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं.
हेल्थकेयर सेक्टर में काम करती है IKS
IKS हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वाली एक महत्वपूर्ण कंपनी है. यह डॉक्टरों और दूसरे हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को उनके पेपर वर्क और एडमिनिस्ट्रेटिव काम में सहायता देती है. कंपनी की सेवाओं में क्लिनिकल सपोर्ट, मेडिकल डॉक्यूमेंटेशन मैनेजमेंट और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग शामिल हैं. साथ ही यह अस्पतालों और डॉक्टरों को उनके प्रशासनिक कार्यों में मदद करने के लिए जानी जाती है.
टाइटन में झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी में गिरावट
झुनझुनवाला परिवार की टाइटन में हिस्सेदारी 2024 की दूसरी छमाही में घट गई. जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही से अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के बीच, बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी लगभग 15 फीसदी कम हो गई. दिसंबर 2024 के अंत तक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 95,40,575 शेयर थे, जो कंपनी में उनकी 1.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. वहीं, राकेश झुनझुनवाला के एस्टेट के पास 3,61,72,895 शेयर थे, जो कुल 4.07 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. एस इक्विटीज कि रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही के अंत में झुनझुनवाला परिवार के पास टाइटन में 17,481 करोड़ रुपये का निवेश था. लेकिन दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक यह घटकर 14,871 करोड़ रुपये रह गया. दिवंगत हुए राकेश झुनझुनवाला ने 2002 में टाइटन में निवेश शुरू किया था और यह उनका पसंदीदा स्टॉक बना रहा.
इसे भी पढ़ें- RailTel शेयरधारकों की लॉटरी लगी! 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित, अप्रैल में मिलेगा पैसा