सिर्फ 3 दिन में रेखा झुनझुनवाला ने कमाए 261 करोड़, बजट के बाद हुई मालामाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आभूषणों पर import duty 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी है. इस फैसले से jewellery stocks में तेजी जारी है. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की मशहूर कंपनी में निवेश किया है. बजट घोषणा के बाद इस कंपनी ने दमदार रिटर्न दिया है, जिससे रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 261 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9live.com

Rekha Jhunjhunwala Income After Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में इम्पोर्ट ड्यूटी को घटाकर 25 से 20 फीसदी करने की घोषणा के बाद jewellery stocks चर्चा में हैं. टाइटन के शेयर पिछले दो सत्रों में एनएसई पर 3,368.40 रुपये से बढ़कर 3,642.55 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं. सोमवार की सुबह भी टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी जारी रही और एनएसई पर इसने 3,642.55 रुपये का intraday high छुआ.

बजट के बाद इस कंपनी के शेयर में 274.15 रुपये प्रति शेयर की तेजी आई है. इसी तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी बढ़ोतरी हुई है.

रेखा झुनझुनवाला को 261 करोड़ रुपये का मुनाफा

इस तेजी से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के portfolio में भी बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से उनकी कुल संपत्ति में लगभग 261 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. ट्रेंडलाइन के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में पिछले साल 4.1 फीसदी हिस्सेदारी कम की थी, दिसबंबर 2024 तक उनके पास कंपनी में 1.1 फीसदी तक हिस्‍सेदारी थी.

यह भी पढ़ें: बजट के बाद रेलवे स्टॉक में भारी बिकवाली, 6 फीसदी तक टूट गया RVNL का शेयर; जानें क्या है वजह

टाइटन के शेयर में तेजी जारी

टाइटन के share price के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक शुक्रवार को एनएसई पर 3,368.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. शनिवार को बजट पेश होने के बाद टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 3,552 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. सोमवार को टाइटन का शेयर 3,565 रुपये के गैप-अप के साथ खुला और बजट के बाद की तेजी को लगातार दूसरे सत्र में भी बनाए रखा.

गैप-अप ओपनिंग के बाद, टाइटन के इस portfolio stock ने 3,642.55 रुपये का intraday high छुआ. इस प्रकार, दो सत्रों में टाइटन के शेयर की कीमत 274.15 रुपये बढ़ गई. शेयर की कीमत में 274.15 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में करीब 261 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.