आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें इसके पीछे की वजह

आज भारतीय शेयर बाजार में किसी प्रकार की ट्रेडिंग नही होगी. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

आज बाजार में ट्रेडिंग नही होगी. Image Credit: Getty Images

आज यानी शुक्रवार को भारतीय बाजार बंद है. इस दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रेडिंग देखने को नहीं मिलेगी. गुरु नानक जयंती के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग नहीं होगी. इसका अर्थ हुआ कि आज के दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट (शेयर उधार और लोन सिस्टम ) में कोई कारोबार होता नहीं दिखेगा. इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.

कमोडिटी सेगमेंट में भी नहीं होगा कारोबार

वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद (EGR) सेगमेंट में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कारोबार नहीं होगा. हालांकि, शाम 5:00 बजे के बाद ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी. यानी MCX और NCDEX पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोई कारोबार नहीं होगा.

20 नवंबर को भी बाजार रहेगा बंद

20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं. इस कारण से शेयर बाजार उस दिन बंद रहेगा. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में ही मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र, भारत के जीडीपी में 13-14 फीसदी का योगदान देता है और राज्य का राजनीतिक और आर्थिक महत्व है.

कैसा रहा था कल का शेयर बाजार?

गुरुवार यानी कल सेंसेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी की 50 में से 20 कंपनियों के स्टॉक में तेजी रही, जबकि 30 गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलिवर टॉप लूजर स्टॉक रहा. 30 स्टॉक्स में 12 में तेजी रही, जबकि 18 लाल निशान में रहे थे. सेक्टोरल इंडेक्स में से सबसे ज्यादा 1.53 फीसदी गिरावट निफ्टी एफएमसीजी में रही. वहीं, सबसे ज्यादा उछाल 2.26 फीसदी का उछाल निफ्टी मीडिया में देखने को मिला था.