आज सुजलॉन, ओला, स्पाइसजेट समेत इन शेयरों में दिखेगी हलचल
आज खबरों के दम पर सुजलॉन, स्पाइसजेट, ओला, अदानी ग्रूप समेत इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन लिस्ट में कौन-कौन से शेयर शामिल हैं उन्हें जानते हैं.
हफ्ते के पहले कोराबारी दिन यानी आज, सोमवार को सुजलॉन, स्पाइसजेट, ओला, अदानी ग्रूप समेत इन शेयर्स में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इन लिस्ट में कौन-कौन से शेयर शामिल हैं उन्हें जानते हैं. साथ ही उन खबरों का जानेंगे जिस के दम पर आज फोकस में रहेंगे.
स्पाइसजेट
स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह एयरलाइन में 15फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इसके पीछे की योजना ये है कि स्पाइसजेट QIP, वारंट और प्रमोटर निवेश के जरिए 3,200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इस फंड का इस्तेमाल बेड़े के विस्तार, कर्ज चुकाने और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
अदानी ग्रुप
अदानी ग्रुप ने शंघाई में अदानी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) कंपनी की स्थापना की है. यह कंपनी देश में आपूर्ति श्रृंखला समाधान और परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों के लिए एक महीने की लॉक-इन अवधि 9 सितंबर को समाप्त हो रही है. इसके बाद 18.18 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
कंपनी Q3FY25(third quarter of the fiscal year 2025) में बाहरी वाणिज्यिक उधार (ECB) के जरिए 125 मिलियन डॉलर तक जुटाने की योजना बना रही है. इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 27 तक अपनी खुदरा ऋण पुस्तिका को 1 ट्रिलियन रुपए तक बढ़ाना है.
सुजलॉन एनर्जी
कंपनी ने 400 करोड़ रुपए में रेनोम में 51फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे रेनोम सुजलॉन एनर्जी की सहायक कंपनी बन गई है.
सुवेन फार्मा
कंपनी की सहायक कंपनी कैस्पर फार्मा की हैदराबाद सुविधा को अमेरिकी एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा स्वैच्छिक कार्रवाई संकेतित (वीएआई) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसके बाद, अमेरिकी दवा नियामक संस्था ने वहां के निरीक्षण को बंद कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इन दोनो बैंकों को वित्त वर्ष 2025 में अपने-अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिली है.