TVS Motor, DLF, FirstCry समेत इन शेयरों में आज दिख सकती हलचल, चॉपी रहा अमेरिकी बाजार

26 मार्च के कारोबारी दिन बाजार के साथ कुछ शेयरों पर सबकी निगाहें रहने वाली है. खबरों के दम पर इनमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में NCC, Welspun Enterprises, Federal Bank, Maruti Suzuki India, Waaree Renewable Technologies जैसे नाम शामिल हैं. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

आज इन शेयरों में पर रखें नजर. Image Credit: freepik

Stocks to watch: बाजार में बीते कुछ दिनों से तेजी देखी जा रही है. हालांकि 25 मार्च के कारोबारी सत्र बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया था. विदेशी निवेशकों की वापसी ने बाजार की रुख बदल दिया है. इन सब के बीच 26 मार्च यानी आज बाजार पर सबकी निगाहें रहने वाली है. कल बाजार की चाल ने कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिए थे. इसी के साथ कुछ शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है इन कंपनियों ने बड़े निवेश, डील, ऑर्डर या एक्विजिशन किए हैं, जिससे ये शेयर फोकस में रह सकते हैं.

NCC

कंपनी को भारत संचार निगम (BSNL) से 10,804.6 करोड़ रुपये के दो बड़े काम मिले हैं. ये प्रोजेक्ट उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत अन्य सेक्टरों में भारतनेट नेटवर्क के निर्माण, अपग्रेड और रखरखाव से जुड़े हैं.

Welspun Enterprises

कंपनी की सब्सिडियरी Welspun Michigan Engineers को मुंबई में हाजी अली स्टॉर्म वॉटर पंपिंग स्टेशन के अपग्रेडेशन का 328.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में 15 साल का मेंटेनेंस भी शामिल है.

Waaree Renewable Technologies

कंपनी को 232.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत इसे 170 मेगावाट AC/255 मेगावाट DC क्षमता वाली सोलर पावर परियोजना का कंस्ट्रक्शन और संचालन करना होगा.

Federal Bank

बैंक ने Ageas Insurance और Ageas Federal Life Insurance (AFLIC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 26 फीसदी से 30 फीसदी करने का फैसला किया है.

Maruti Suzuki India

कंपनी को आयकर विभाग से FY22 के लिए 2,966 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी का नोटिस मिला है.

Minda Corporation

कंपनी के बोर्ड की 28 मार्च को बैठक होगी, जिसमें फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा.

ONGC

ONGC ग्रीन में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, ताकि Ayana Renewable Power का 100 फीसदी एक्विजिशन किया जा सके.

Siemens India

NCLT मुंबई ने Siemens और Siemens Energy India के बीच री-स्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी है, जिससे Siemens की एनर्जी बिजनेस यूनिट अलग हो जाएगी.

FirstCry (Brainbees Solutions)

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Globalbees Brands में 146 करोड़ रुपये और FirstCry Management DWC LLC, UAE में 20.98 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है.

TVS Motor

TVS Motor (Singapore) Pte, GO Corporation, Switzerland में अपनी हिस्सेदारी 8.26 फीसदी बढ़ाकर CHF 500,000 में खरीदेगी.

Indian Overseas Bank

बैंक को 558.96 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला है. हालांकि, बैंक का कहना है कि इसका उनके वित्तीय प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

DLF

DLF की सब्सिडियरी DLF Home Developers ने DLF Urban में 49.997 फीसदी हिस्सेदारी 496.73 करोड़ रुपये में खरीदी है.

कैसा रहा था कल का अमेरिकी बाजार?

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे. S&P 500 में 0.2 फीसदी और Nasdaq Composite में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि Dow Jones Industrial Average में मामूली बढ़त दर्ज की गई. इस हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला था, जब खबर आई कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले हफ्ते लागू होने वाले कुछ टैरिफ को कम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.