टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले हफ्ते 6 बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है, जिनमें HDFC बैंक, भारती एयरटेल जैसे कंपनियां शामिल हैं. लेकिन 4 अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

इन 4 दिग्गज सटॉक्स ने कराया 1.15 लाख कोरोड़ का नुकसान Image Credit: Freepik

Share Market: शेयर बाजार एक बड़े उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. इस बीच पिछले हफ्ते बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों के निवेशक फायदे में रहे हैं. जैसे HDFC बैंक और भारती एयरटेल का स्टॉक चढ़ा लेकिन 4 दिग्गज स्टॉक ने निवेशकों को रुलाया है. ऐसे में ये चार दिग्गज कंपनियों स्टॉक कौन से हैं और कौन से 6 स्टॉक में निवेशकों ने पैसा लगा कर अच्छा रिटर्न कमाया है, चलिए जानते हैं.

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45% और निफ्टी 77.8 अंकों या 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसमें 6 कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया है.

इन कंपनियों को हुआ फायदा?

Reliance Industries, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys और Bajaj Finance का मार्केट बढ़ा:

इन दिग्गज स्टॉक ने कराया 1 लाख करोड़ का नुकसान?

Tata Consultancy Services (TCS), State Bank of India (SBI), Hindustan Unilever और ITC के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों के 115169.67 करोड़ का नुकसान कराया है:

यह भी पढ़ें: टॉप ELSS फंड जो 1 साल में दे रहे 21 फीसदी तक रिटर्न, टैक्स सेविंग और लॉन्ग टर्म गेन का बेस्ट कॉम्बिनेशन

बाजार की टॉप 10 कंपनियां

मार्केट कैप के आधार पर शेयर बाजार की टॉप कंपनियों की रैंकिंग:

  1. Reliance Industries
  2. TCS
  3. HDFC Bank
  4. Bharti Airtel
  5. ICICI Bank
  6. Infosys
  7. State Bank of India
  8. Hindustan Unilever
  9. ITC
  10. Bajaj Finance

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.