ये 10 शेयर मंगलवार को करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड, इन निवेशकों को होगा फायदा
मंगलवार को शेयर बाजार में कुछ कंपनियां खास चर्चा में रहेंगी. निवेशकों को इन कंपनियों से मिल सकता है डिविडेंड का बड़ा लाभ.लेकिन फायदा उठाने का आज आखिरी मौका है.
मंगलवार, 26 नवंबर को कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर बाजार में फोकस में रहें क्योंकि ये कंपनियां अपने घोषित डिविडेंड के लिए एक्स-डेट के करीब पहुंच गयी हैं. मंगलवार को जिन 10 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, उनके डिविडेंड का लाभ पाने के लिए आपको आज यानी सोमवार, 26 नवंबर को शेयर खरीदना जरूरी है.
डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को एक्स-डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीदने होते हैं. एक्स-डेट वह तारीख है जब कंपनी के शेयर डिविडेंड के लिए अयोग्य हो जाते हैं. रिकॉर्ड डेट वह तारीख है जब कंपनी अपने शेयरधारकों की लिस्ट बनाती है जिन्हें डिविडेंड दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट का सिलसिला जारी, पाकिस्तान के चढ़ते आंकड़ों ने उड़ाए होश; क्या है वजह?
डिविडेंड की घोषणा करने वाली कंपनियां और उनकी राशि
- Dev Information Technology – अंतरिम डिविडेंड: 0.25 रुपये प्रति शेयर
- Dolat Algotech – अंतरिम डिविडेंड: 0.25 रुपये प्रति शेयर
- Elpro International – अंतरिम डिविडेंड: 0.7 रुपये प्रति शेयर
- Ganesha Ecosphere – अंतरिम डिविडेंड: 1.5 रुपये प्रति शेयर
- Gillette India – अंतिम डिविडेंड: 45 रुपये प्रति शेयर
- GPT Infraprojects – अंतरिम डिविडेंड: 1 रुपये प्रति शेयर
- Kaveri Seed Company – अंतरिम डिविडेंड: 5 रुपये प्रति शेयर
- Morganite Crucible – अंतरिम डिविडेंड: 30 रुपये प्रति शेयर
- Polyplex Corporation – अंतरिम डिविडेंड: 9 रुपये प्रति शेयर
- Sun TV Network – अंतरिम डिविडेंड: 5.5 रुपये प्रति शेयर
नोट: डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करने से पहले कंपनी के प्रदर्शन और अन्य वित्तीय पहलुओं का विश्लेषण जरूर करें. साथ ही किसी एक्सपर्ट कि राय लेना ना भूलें.