TCS, HDFC समेत इन 6 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 1.71 लाख करोड़ रुपये, तो इन दिग्गजों ने कराया फायदा
पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों का मार्केट वैल्यू घटने से निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ. खासकर आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने बड़ी गिरावट दर्ज की. दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी कंपनियां मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली.
पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भारी गिरावट देखी गई, जिससे देश की टॉप 10 कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 1.71 लाख करोड़ रुपये घट गया. BSE बेंचमार्क में 759.58 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी में 228.3 अंकों की कमी आई. सबसे ज्यादा नुकसान में आईटी सेक्टर की इंफोसिस और टीसीएस रहीं.
किस कंपनियों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?
- Infosys: आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस का मार्केट वैल्यू 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रह गया, जो सबसे बड़ी गिरावट रही. कंपनी के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई.
- TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट वैल्यू भी 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये हो गया.
- HDFC बैंक और ICICI बैंक: दोनों बैंकों का मार्केट वैल्यू क्रमशः 15,640.8 करोड़ रुपये और 16,005.84 करोड़ रुपये घटा.
- Hindustan Unilever: इसकी बाजार कीमत में 20,605.92 करोड़ रुपये की कमी आई, जिससे इसका मूल्य 5,53,152.52 करोड़ रुपये रह गया.
- ITC: आईटीसी कामार्केट वैल्यू 5,880.51 करोड़ रुपये घटकर 5,50,702.93 करोड़ रुपये हो गया.
हालांकि इन कंपनियों में भारी गिरावट के अलावा रिलायंस सहित कुछ कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-इंफ्रास्ट्रक्चर की इन कंपनियों को बजट 2025 से मिल सकता है सीधा फायदा, नजर में रखें इनके शेयर्स
कौन सी कंपनियों ने प्रॉफिट कमाया?
- Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 79,773.34 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जिससे इसका बाजार मूल्य 17,60,967.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
- Bharti Airtel: भारती एयरटेल की बाजार कीमत 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़ी, जिससे इसका मूल्य 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया.
- LIC और SBI: जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 9,993.5 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 18,697.08 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
मार्केट कैप के हिसाब से ये हैं टॉप 10 कंपनियां:
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.