2024 में PSU स्टॉक्स ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, ये हैं टॉप 10 कंपनियां

2024 में PSU स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां BSE PSU इंडेक्स ने 29% का रिटर्न दिया, तो BSE Sensex ने 11% से अधिक का रिटर्न दिया है. प्रमुख कंपनियों जैसे RVNL, कोचिन शिपयार्ड और HUDCO ने निवेशकों को 139% से 68% तक का रिटर्न दिया.

2024 में PSU स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.

2024 का साल लगभग खत्म होने को है और अगर हम शेयर बाजार के नजरिए से इसे देखें, तो यह मिला-जुला साबित हुआ है. कुछ कंपनियों ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं, वहीं कुछ ने उन्हें निराश किया है. हालांकि, यदि हम PSU (सरकारी क्षेत्र की कंपनियों) के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह साल इनके लिए खासा अच्छा रहा है. BSE PSU इंडेक्स ने पिछले एक साल में लगभग 29% का रिटर्न दिया है, जबकि इसी दौरान BSE Sensex ने 11% का रिटर्न दिया है.

अब जानते हैं उन प्रमुख PSU कंपनियों के बारे में जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है:

  1. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

रेलवे सेक्टर की PSU स्टॉक RVNL ने इस वर्ष YTD आधार पर 139% रिटर्न दिया है. इसके एक साल के रिटर्न 145% रहे हैं.

  1. कोचिन शिपयार्ड

शिपिंग सेक्टर की PSU स्टॉक कोचिन शिपयार्ड ने इस साल अब तक YTD आधार पर 119% रिटर्न दिया है. इसके एक साल के रिटर्न 129% हैं.

  1. माजगांव डॉक

माजगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 2024 में YTD आधार पर 106% रिटर्न दिया है, जबकि इसके एक साल के रिटर्न 123% हैं.

  1. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO)

HUDCO, जो हाउसिंग फाइनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट फाइनेंस के सेक्टर में काम करता है, इसने इस साल YTD आधार पर 86% रिटर्न दिया है, जबकि इसके एक साल के रिटर्न 128% हैं.

  1. ऑयल इंडिया

ऑयल इंडिया, जो कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के विकास और प्रोडक्शन का काम करती है, इसने इस साल YTD आधार पर 67% रिटर्न दिया है, जबकि इसके एक साल के रिटर्न 68% हैं.

  1. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC)

NBCC, जो पहले राष्ट्रीय निर्माण निगम के नाम से जाना जाता था, इसनें 2024 में YTD आधार पर 72% रिटर्न दिया है, जबकि इसके एक साल के रिटर्न 80% हैं.

  1. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO)

NALCO, जो एक नवरत्न कंपनी है और देश की सबसे बड़ी बॉक्साइट, एल्युमिना, एल्युमिनियम और पावर कॉम्प्लेक्स है, इसने इस साल YTD आधार पर 58% रिटर्न दिया है, जबकि इसके एक साल के रिटर्न 95% हैं.

  1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, जो भारी उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है, इसने एक साल में 70% रिटर्न दिया है, जबकि इसके YTD रिटर्न 57% हैं.

  1. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

HAL के स्टॉक्स ने YTD आधार पर 49% रिटर्न दिया है और पिछले 12 महीनों में 56% रिटर्न दिया है.

  1. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC)

IRFC, जो भारतीय रेलवे और संबंधित संस्थाओं के वार्षक खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा फाइनेंस करता है, इसने YTD आधार पर 48% रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 12 महीनों में इसके रिटर्न 50% हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.