बाजार में लिस्ट नहीं, पर हैं दमदार! NSE, जेरोधा समेत ये हैं 10 सबसे बड़ी अनलिस्टेड कंपनियां, ऐसे करें निवेश
यहां जानें भारत की टॉप 10 अनलिस्टेड कंपनियां हैं जिनका सबसे ज्यादा वैल्यूएशन है. ये कंपनियां शेयर बाजार में नहीं हैं, लेकिन इनका बिजनेस मॉडल मजबूत है. ये भले ही बाजार में लिस्ट ना हो लेकिन फिर भी इसमें निवेश हो सकता है. जानें कैसे...

Top Valuable Unlisted Companies: देश में कई ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो भले ही शेयर बाजार में लिस्ट नहीं है लेकिन काफी ज्यादा वैल्यूएबल है. ऐसी कंपनियों को अनलिस्टेड कंपनी कहते हैं. जो कंपनियां वैल्युएबल है वो उनका बिजनेस मॉडल मजबूत है, ग्रोथ की संभावना भी बनी होती है और उनमें निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है. यहां हम आपको टॉप 10 ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे लेकिन इस जानकारी का आप क्या कर सकते हैं और कैसे कंपनी में निवेश कर सकते हैं. चलिए बताते हैं.
यहां देखें टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
कंपनी का नाम | वैल्यूएशन (₹ करोड़ में) |
---|---|
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया | 4,70,250 |
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया | 2,11,610 |
जोहो कॉर्पोरेशन | 1,03,760 |
जेरोधा | 87,750 |
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर | 77,860 |
पार्ले प्रोडक्ट्स | 68,640 |
इंटास फार्मास्यूटिकल्स | 68,150 |
ड्रीम11 | 67,860 |
रेजरपे | 63,620 |
अमलगमेशन्स | 56,660 |
टॉप अनलिस्टेड कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं, इनके पास नए आइडियाज हैं और इन्हें स्टॉक मार्केट की झंझट के बिना फैसले लेना का मौका मिलता है.
इन कंपनियों में भी हो सकता है निवेश
अब ये कंपनियां शेयर बाजार में तो नहीं है लेकिन फिर भी आपको इसमें निवेश करने का मौका मिल सकता है:
- प्राइवेट इक्विटी फंड या वेंचर कैपिटल के जरिए निवेश किया जा सकता है
- कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो ऐसे शेयरों की खरीद-फरोख्त करवाते हैं जैसे, EquityZen, Stockal, UnlistedZone, और भी
- कुछ ब्रोकर्स भी इस तरह के निवेश में मदद करते हैं
अनलिस्टेड कंपनी से जुड़े रिस्क
- इनके शेयर आसानी से खरीदे या बेचे नहीं जा सकते, क्योंकि खरीदार और बेचने वाले कम होते हैं
- ये कंपनियां अपनी फाइनेंशियल डिटेल्स पब्लिक में नहीं बताती, इसलिए उनकी परफॉर्मेंस समझना मुश्किल होता है
- चूंकि इन पर शेयर बाजार जैसी सख्त नियम-कायदों की पकड़ नहीं होती, इसलिए जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है
इसलिए ऐसा निवेश उन लोगों के लिए बेहतर होता है जो अनुभव रखते हैं, लंबे समय तक निवेश बनाए रख सकते हैं, और ज्यादा जोखिम लेने को तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

टैरिफ ने फिर अमेरिकी मार्केट को झकझोरा, 6 फीसदी टूटा एनवीडिया का शेयर, टेक कंपनियों के स्टॉक भी गिरे

Closing Bell: लगातार दूसरे दिन Sensex-Nifty में हरियाली, मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ बढ़ा

भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां
