बाजार में गिरावट, लेकिन इन 15 शेयरों में छिपा है तेजी का दम, मिल सकता है हाई रिटर्न!

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, कई मजबूत कंपनियों के शेयरों की कीमतें गिर गई हैं. वैल्यू रिसर्च ने 15 ऐसी कंपनियों की पहचान की है जिनके शेयर 52-सप्ताह के निम्न स्तर पर हैं लेकिन इनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं, जो इन्हें निवेश के लिए अच्छा विकल्प बनाते हैं.

बाजार में गिरावट, लेकिन इन 15 शेयरों में है तेजी की संभावना! Image Credit: Freepik

Best Stocks To Watch: शेयर बाजार में कई दिनों से बड़ी गिरावट जारी है, लेकिन ये गिरता बाजार कई निवेशकों के लिए निवेश का मौका भी लाता है. बाजार की इस गिरावट में कई अच्छी कंपनियों के शेयरों की कीमतों में भी गिरावट है. सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से लगभग 10% नीचे है. पिछले महीने बीएसई की 62% कंपनियों में गिरावट देखी गई है, और 10% अपने 1 साल के निचले स्तर पर हैं. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, यह गिरावट डर के कारण हो सकती है, लेकिन गिरावट उन शेयरों में भी है जिनके फंडामेंटल्स बेहतर हैं. चलिए ऐसे 15 स्टॉक्स के बारे में आपको बताते हैं.

52 हफ्ते के निचले स्तर पर मजबूत कंपनियां

वैल्यू रिसर्च ने ऐसी 15 कंपनियों को चुना है, जिनका मजबूत बिजनेस है फिर भी वे 52 हफ्ते के निचले स्तर पर हैं. इनके स्टॉक की कीमत 52 हफ्ते के निचले स्तर से 5% से ज्यादा भी रिकवर नहीं हुई है, इनका मार्केट कैप 10,000 करोड़ से ज्यादा का है. वहीं इन 15 स्टॉक्स के 5 साल का औसत ROE 15% से ऊपर है और 4 साल के प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 15% से ज्यादा वृद्धि है.

ये हैं मजबूत 15 स्टॉक्स जिनकी कीमत में गिरावट

वैल्यू रिसर्च ने यहां जिन 15 स्टॉक्स के बारे में बताया है वह 8 जनवरी के मुताबिक है, इन कंपनियों की गिरावट के बावजूद मजबूत फंडामेंटल्स इन्हें लॉन्ग टर्म निवेश के लिए दिलचस्प ऑप्शन बनाते हैं:

  1. AIA Engineering

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की बिक्री में 19% की गिरावट है, ऑर्डर में कमी है और ग्लोबल आर्थिक फैक्टर्स का दबाव भी बना है. लेकिन कंपनी की बैलेंस शीट बिना कर्ज वाली है और ₹3,212 करोड़ की नकदी है.

  1. Aptus Value Housing

3. Asian Paints

रिपोर्ट के मुताबिक, Q2 FY25 में रेवेन्यू में 7% की गिरावट आई है और मुनाफे में 42% की कमी है. लेकिन एशियन पेंट्स एक मजबूत ब्रांड है और 12% रेवेन्यू उसके नए प्रोडक्ट से आ रहा है. अगर मांग में सुधार होती है तो तेजी की संभावना है.

  1. Astral

5. Berger Paints

6. Birlasoft

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट है और मांग में भी कमी है. लेकिन ₹1,860 करोड़ की नकदी, बिना कर्ज वाली बैलेंस शीट है, AI और क्लाउड सर्विस में निवेश से 20% रेवेन्यू डिजिटल प्लेटफॉर्म से आता है.

  1. Coal India

8. Grindwell Norton

9. Happiest Minds

10. Hatsun Agro Product

रिपोर्ट के मुताबिक, दूध की बढ़ती कीमतों और उच्च इन्वेंट्री से मुनाफे में 17% की गिरावट है, हालांकि सीधे किसानों से दूध खरीदने से और उसकी गुणवत्ता बनाए रखने से कंपनी को फायदा हो सकता है.

  1. IRCTC

12. RR Kabel

13. Tata Elxsi

14. Tata Technologies

15. Tube Investments

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.