झूम कर मुनाफा देंगे शराब कंपनियों के ये स्‍टॉक्‍स, इस ब्रोकरेज हाउस ने बताया टार्गेट प्राइस

भारत के शराब उद्योग में निवेश के मौके तेजी से बढ़ रहे हैं. जानिए, उन प्रमुख शराब कंपनियों के शेयरों के बारे में जिनमें निवेश से मुनाफे की संभावना है...

भारत का शराब उद्योग निवेश के लिए एक बड़ी संभावनाओं का क्षेत्र बन चुका है. तेजी से बदलते उपभोक्ता व्यवहार, हाई इनकम और बढ़ते प्रीमियम सेगमेंट के वजह से अल्कोहलिक बेवरेज कंपनियों में निवेशकों को खासा मुनाफा मिल सकता है. हाल ही में ब्रोकरेज हाउस डैम कैपिटल (DAM Capital) ने एक रिपोर्ट साझा की. इस रिपोर्ट में भारत की चार प्रमुख शराब कंपनियां को लिस्ट किया गया है जिस पर विस्तृत विश्लेषण के बाद निवेशकों को इन कंपनी के स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी गई है.

यूनाइटेड स्पिरिट्स: ग्लोबल ब्रांड का भरोसा

डियाजियो पिक (Diageo Pic) का हिस्सा बनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) भारतीय शराब उद्योग में सबसे बड़ी कंपनी है. इसका व्यापक ब्रांड पोर्टफोलियो इसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद लोकप्रिय बनाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका करंट मार्केट प्राइस (CMP) 1,528 रुपये है और इसका टार्गेट प्राइस 1,720 रुपये तय किया गया है, जिससे लगभग 18.9% लाभ होने की संभावना है. डैम कैपिटल के मुताबिक, प्रीमियम सेगमेंट में इसकी पकड़ और लगातार बढ़ती मांग इसे मजबूत बनाए रखेगी.

रेडिको खेतान: प्रीमियम सेगमेंट में उभरता सितारा

रेडिको खेतान (Radico Khaitan) ने बल्क स्पिरिट्स निर्माता से प्रीमियम शराब ब्रांड्स में खुद को स्थापित किया है. इसके ब्रांड्स जैसे रैंपल और जैसलमेर जिन ने प्रीमियम सेगमेंट में खास जगह बनाई है. 2,393 रुपये के CMP के मुकाबले, इसका टार्गेट प्राइस 2,830 रुपये है, जो लगभग 15.4% संभावित लाभ दिखाता है. इस कंपनी की खुद की डिस्टिलेशन क्षमता इसे उच्च कच्चे माल के दामों से सिक्योर करती है.

यूनाइटेड ब्रुअरीज: बीयर ब्रांड का बादशाह

यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries) का किंगफिशर (Kingfisher) ब्रांड भारत में बीयर का प्रमुख माना जाता है. बीयर की Per Capita खपत और बढ़ती मांग को देखते हुए इसके शेयरों में निवेश मुनाफे का सौदा हो सकता है. इसका CMP 1,951 रुपये है, जबकि टार्गेट प्राइस 2,300 रुपये रखा गया है, जिससे 15% संभावित लाभ हो सकता है. बढ़ते ग्लास बोतलों के दामों के बावजूद यह अपने मार्जिन को स्थिर रख पा रही है.

सूला वाइनयार्ड्स: वाइन उद्योग का अग्रणी

सूला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) ने भारतीय वाइन मार्केट में लगभग 60% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. प्रीमियम वाइन सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए सूला का फोकस लगातार बढ़ रहा है. इसका CMP 427 रुपये है और टार्गेट प्राइस 560 रुपये, जिससे 28.7% लाभ की उम्मीद है. कंपनी ने प्रीमियमाइजेशन और उपभोक्ताओं के बदलते रुझानों का लाभ उठाते हुए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहतर किया है.

एक्सपर्ट्स की राय

डैम कैपिटल के एक वरिष्ठ विश्लेषक ने रिपोर्ट में कहा, “भारत में अल्कोहलिक बेवरेज सेक्टर का तेजी से विस्तार हो रहा है. बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और प्रीमियम उत्पादों की मांग में इजाफा इन कंपनियों के लिए सकारात्मक संकेत है.”

डिसक्लेमर- मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.