250 रुपये से सस्ते ये शेयर 2025 में साबित होंगे गेम चेंजर, ब्रोकरेज हाउस ने बताया टारगेट प्राइस
सभी निवेशकों की नजरें अब साल 2025 पर टिकी हैं, और ब्रोकरेज हाउस ने इस नए साल में संभावित मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान की है. ये स्टॉक्स अलग-अलग सेक्टर्स से आते हैं और इनमें से कई कंपनियां अपने क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन कर रही हैं.
साल 2024 भारतीय शेयर बाजार के लिए अहम साल रहा है. पूरे साल मार्केट का मोड रोलरकोस्टर बना रहा. लोकसभा चुनाव और अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद बाजार ने कई सेक्टर में बड़े बदलाव देखे. सोने-चांदी के भाव उपर-नीचे होते रहे. रुपया पूरे साल गिरता रहा वहीं बिटक्वॉइन में तगड़ा उछाल दिखा.
सभी कारकों को देखते हुए निवेशकों ने पैसे लगाए और कमाए. कुछ स्टॉक शार्ट-टर्म में मल्टीबैगर साबित हुए तो कुछ ने निराश किया. अब सबकी निगाहें नए साल यानी 2025 पर टिकी हुई हैं. इसके मद्देनजर तमाम ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्टॉक्स को लेकर अपनी राय दी है. ये स्टॉक्स 2025 में आपकी पॉकेट के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. आइए, इन कंपनियों की जानकारी और उनके टारगेट प्राइस को जानें.
HUDCO (Housing & Urban Development Corporation)
HUDCO भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है, जो हाउसिंग और शहरी विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद मुहैया करती है. कंपनी के हालिया रिपोर्ट्स में मुनाफे में बढ़ोतरी और शहरी बुनियादी ढांचे की मांग में वृद्धि देखी गई है. ब्रोकरेज हाउस की मानें तो कंपनी के लोन पोर्टफोलियो में सुधार और सरकारी योजनाओं से इसका प्रदर्शन और बेहतर होने की संभावना है.
साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर 4 फीसदी के बढ़त के साथ 234.71 रुपये पर बंद हुए. Bajaj Broking ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. उनका अनुमान है कि स्टॉक आने वाली तिमाही में Rs 314 स्तर की ओर बढ़ेगा, जो 353 रुपये से 192 रुपये तक की पिछली गिरावट का 80 प्रतिशत रिट्रेसमेंट है. निवेशकों को प्रति शेयर 33.78 फीसदी का मुनाफा मिलेगा.
Samvardhana Motherson
रेलिगेयर ब्रोकरेज फर्म ने संवर्धन मदरसन लिमिटेड कंपनी शेयर के लिए BUY रेटिंग की घोषणा की है. ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी शेयर के लिए 195 रुपये के टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को 196,150 फीसदी का मुनाफा दिया है.
मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को संवर्धन मदरसन शेयर 1.47 फीसदी के बढ़त के साथ 157.12 रुपये पर बंद हुआ. संवर्धन मदरसन कंपनी शेयर में 52-सप्ताह का उच्च स्तर 216.99 रुपये था जबकि स्टॉक में 52-सप्ताह का कम 95.30 रुपये था. इस समय संवर्धन मदरसन लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,08,429 करोड़ रुपये है.
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree) के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर को खरीदने की सिफारिश की है. कंपनी ने मौजूदा दाम से 24.21 फीसदी के उछाल के साथ टारगेट प्राइस 190 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस को वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान कंपनी के हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है.
31 दिसंबर को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 152 रुपये पर बंद हुए. Lemon Tree Hotels भारत की अग्रणी मिड-मार्केट होटल चेन है. यह बुटीक होटल्स के क्षेत्र में प्रमुख नाम है और तेजी से अपनी प्रॉपर्टीज बढ़ा रही है. COVID के बाद पर्यटन क्षेत्र में रिकवरी और घरेलू यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से इसका प्रदर्शन बेहतर हुआ है.
यह भी पढ़ें: ITC और ITC Hotels के डीमर्जर के बाद क्या होगा ट्रेडिंग पैटर्न, ब्रोकरेज हाउस खरीदने की क्यों दे रहे सलाह?
City Union Bank
यह बैंक मुख्यतः दक्षिण भारत में छोटे और मझोले उद्यमों (SMEs) को वित्तीय सेवाएं मुहैया करता है. यह अपनी कस्टमर-फ्रेंडली बैंकिंग सेवाओं के लिए जाना जाता है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 में लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से अपने निवेशकों को सिटी यूनियन बैंक में निवेश की सलाह दी है.
फर्म के मुताबिक कंपनी ने अपने ग्रोथ जर्नी को फिर से कर दिया है. इसके तहत मुख्य सेगमेंट में ग्रोथ होने की संभावनाएं बनी हुई हैं. ब्रोकरेज ने 215 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो 25 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दर्शाता है. कंपनी के शेयर 31 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ 172.33 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 12,786 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.