Max, Fortis समेत ये 5 मिडकैप स्टॉक्स दे सकते हैं शानदार रिटर्न, ऑल टाइम हाई से केवल 10% दूर; आएगी रैली!
Share Market में मिड कैप स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है, और कई कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई के करीब पहुंच गए हैं. इसमें मैक्स से लेकर फोर्टिस समेत पांच मिडकैप स्टॉक्स हैं जिनमें अच्छी संभावनाएं हैं. यहां जानें क्या आपके लिए ये अच्छे विकल्प हैं...
Top 5 Midcap Stocks: शेयर बाजार में हरे निशान के साथ आई रौनक मिड कैप स्टॉक्स को अच्छा खासा फायदा दिया है. कई मिड कैप कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई के करीब पहुंचे हैं. इससे दो बातों का संकेत मिलता है, एक- कंपनी का पॉजिटिव मूवमेंट बना हुआ है और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है. ऐसे में अगर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में कोई बदलाव लाना चाहते हैं और वे मिड कैप स्टॉक्स पर रिसर्च कर रहे हैं तो इन पांच शेयरों पर जरूर नजर डालनी चाहिए जो अपने 52 हफ्तों के टॉप लेवल के पास हैं.
1. Max Financial Services Ltd
ये कंपनी Max Group का हिस्सा है और मुख्य रूप से बिजनेस इंवेस्टमेंट और मैनेजमेंट से जुड़ी सलाह देती है. इसका Max Life Insurance में 81.83% हिस्सा है, जो कि भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है. अक्टूबर 2024 में इसका 52 हफ्ते का हाई 1,306.45 था और अभी इसका शेयर करीब 1,194 पर चल रहा है. पिछले महीने में इसने 13.69% का रिटर्न दिया है. अब अगर इसमें 9.50% की बढ़ोतरी होती है तो ये फिर से अपने हाई तक पहुंच सकता है.
2. Fortis Healthcare Ltd
Fortis भारत की बड़ी हेल्थकेयर सर्विस कंपनियों में से एक है, जो क्लीनिक से लेकर सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स तक सब कुछ ऑपरेट करती है. जनवरी 2025 में इसका 52 हफ्ते का हाई 744.50 था और अभी इसका शेयर करीब 679 रुपये पर चल रहा है. पिछले महीने में इसने 13.75% रिटर्न दिया और अगर इसमें करीब 9.45% और बढ़ोतरी होती है, तो ये फिर से अपने हाई को छू सकता है.
3. Federal Bank Ltd
ये एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जिसके देशभर में 1500 से ज्यादा ब्रांच हैं. ये कई तरह की बैंकिंग सेवाएं देता है, जैसे रिटेल, होलसेल, और ट्रेजरी ऑपरेशंस. इसका पिछला 52 हफ्ते का हाई दिसंबर 2024 में 217 रुपये था और अभी ये करीब 190 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले महीने में इसने 8.21% रिटर्न दिया है और 13.40% की और बढ़त होने पर ये भी अपने हाई तक पहुंच सकता है.
4. Radico Khaitan Ltd
1943 में बनी ये कंपनी भारत की जानी-मानी IMFL (Indian Made Foreign Liquor) ब्रांड्स में से एक है. ये कंपनी शराब बनाने वाली सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में गिनी जाती है. अभी इसका शेयर करीब 2,394 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इसका पिछला 52 हफ्ते का हाई 2,637.70 था जो जनवरी 2025 में था. अगर इसमें और करीब 10.20% की बढ़त आती है, तो ये अपने पुराने हाई को छू सकता है. पिछले एक महीने में इसने 6.56% रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Gensol के मालिक का गजब खेल, आम लोगों के पैसों से खरीदा लग्जरी फ्लैट, घूमा विदेश, चुकाया लाखों का क्रेडिट कार्ड बिल
5. United Breweries Ltd
ये कंपनी बीयर और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स बनाती है, और इसका सबसे मशहूर ब्रांड ‘Kingfisher’ है. इसके पास पूरे भारत में 21 खुद के प्लांट्स और 10 कॉन्ट्रैक्ट यूनिट्स हैं. इसका पिछला 52-वीक हाई 2,299.70 था जो फरवरी 2025 में था और अभी ये करीब 2,064 पर ट्रेड हो रहा है. पिछले महीने में इसने 8.82% रिटर्न दिया है और अगर इसमें 11.30% और बढ़त आती है, तो ये फिर अपने टॉप तक पहुंच सकता है.