गिरते बाजार में ये 5 PSU बैंक बनेंगे निवेश का ‘स्मार्ट’ ऑप्शन, ब्रोकरेज फर्म ने कहा 31 फीसदी तक देगा रिटर्न

सरकारी बैंकों के शेयर 2025 तक जबरदस्त तेजी दिखा सकते हैं. एक दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने पांच खास PSU बैंकों पर भरोसा जताते हुए जबरदस्त टारगेट दिए हैं. अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है. जानिए पूरी डिटेल...

2025 में चमकेंगे PSU बैंक स्टॉक्स! Image Credit: FreePik

Best PSU Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ सत्रों से भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है. वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, अमेरिका में चुनावी हलचल और फेडरल रिजर्व की संभावित नीतियों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है. इस बीच, जानकारों का मानना है कि ऐसे अनिश्चित माहौल में भी कुछ खास सेक्टर हैं जो निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न दे सकते हैं और इस सूची में सबसे ऊपर हैं सरकारी बैंक, यानी PSU बैंक.

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर पांच प्रमुख सरकारी बैंकों के शेयरों पर बुलिश रुख अपनाया है. इन बैंकों में SBI, केनरा बैंक, PNB, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक शामिल हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि FY2025 तक इन बैंकों के शेयर 16 फीसदी से लेकर 31 फीसदी तक की बढ़त दर्ज कर सकते हैं.

जानिए बैंक दर बैंक संभावित टारगेट

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय 754.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट 925 रुपये तय किया है, यानी निवेशकों को करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • केनरा बैंक: 90.45 रुपये के मौजूदा भाव पर ट्रेड कर रहे केनरा बैंक के लिए टारगेट 115 रुपये तय किया गया है. यानी 30 फीसदी की संभावित तेजी.
  • पंजाब नेशनल बैंक: PNB के शेयर 96.02 रुपये पर बंद हुए, जबकि टारगेट 125 रुपये रखा गया है. यह 31 फीसदी का अनुमानित रिटर्न दर्शाता है, जो इस लिस्ट में सबसे अधिक है.
  • इंडियन बैंक: 534.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे इंडियन बैंक के शेयरों के लिए टारगेट 670 रुपये तय किया गया है. 27 फीसदी की तेजी की उम्मीद.
  • यूनियन बैंक: 117.85 रुपये पर मौजूद यूनियन बैंक के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट 135 रुपये दिया है, जिससे 16 फीसदी का रिटर्न मिलने की संभावना है.

क्यों हो रहा है PSU बैंकों पर भरोसा?

विशेषज्ञों के अनुसार, सरकारी बैंकों की बैलेंस शीट पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है. NPA (गैर-निष्पादित संपत्ति) में गिरावट, क्रेडिट ग्रोथ में तेजी, डिजिटल बैंकिंग की तरफ बढ़ता फोकस और सरकार द्वारा मिल रही निरंतर पूंजी सहायता ने इन बैंकों की मजबूती को बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: बाजार में लगातार पिट रहा ये स्टॉक, बावजूद Motilal Oswal इस शेयर पर लगा रहा दांव; जानें Target Price

अगर बाजार गिरता है, तो यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सुनहरा मौका हो सकता है. PSU बैंक न केवल मजबूत बुनियाद के साथ खड़े हैं बल्कि उनमें तेजी से रिटर्न देने की भी ताकत है. ऐसे में 2025 तक इन बैंकों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाला समय फायदेमंद साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.