गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!

सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर आया. सेंसेक्स 1,258 अंकों (1.6%) की गिरावट के साथ 77,965 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 382.95 अंकों (1.6%) की गिरावट के साथ 23,621.80 पर बंद हुआ. आईटीसी, मेटल, पावर और चुनिंदा बैंकिंग स्टॉक्स प्रमुख घाटे वाले सेक्टर्स में शामिल रहे. हालांकि, गिरावट के बीच भी कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई और निवेशकों का ध्यान खींचा. आइए जानते हैं इन 5 शेयरों के बारे में.

गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!
1. Apollo Hospitals
अपोलो हॉस्पिटल्स निफ्टी 50 के प्रमुख गेनर्स में शामिल रहा. यह 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ 7,429.15 रुपये पर बंद हुआ. भारत में HMPV के 3 मामले सामने आने के बाद हॉस्पिटल सेक्टर के स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखी गई. कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मामले की पुष्टि के बाद नारायण हृदयालय और रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर जैसे अन्य अस्पताल स्टॉक्स में भी उछाल देखा गया.
1 / 5
गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!
2. Tata Consumer Products
टाटा ग्रुप के FMCG स्टॉक ने बाजार में गिरावट के बावजूद 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 950 रुपये पर कारोबार समाप्त किया. पिछले पांच सत्रों में इसने 5.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने FY25 तक अपने वेंडिंग मशीनों की संख्या 2,000 से बढ़ाकर 4,000 करने की योजना बनाई है. यह वृद्धि मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में होगी.
2 / 5
गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!
3. Titan
टाइटन ने 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 3,476.5 रुपये पर बंद किया. कंपनी ने Q3 FY25 में 23 फीसदी का वार्षिक विकास दर्ज किया है. त्योहारी सीजन में ज्वेलरी सेगमेंट में जोरदार मांग के कारण यह प्रदर्शन बेहतर रहा. टाइटन के प्लेन गोल्ड और कॉइन सेल्स में क्रमशः 24% और 48% की वृद्धि हुई.
3 / 5
गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!
4. HCL Technologies
एचसीएल टेक ने बाजार की गिरावट के बावजूद सकारात्मक प्रदर्शन किया. पिछले छह महीनों में स्टॉक ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से आईटी कंपनियों की आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
4 / 5
गिरते बाजार में भी चमके ये 5 शेयर, निवेशकों को बनाया मालामाल!
5.ICICI Bank
निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1266 रुपये पर बंद हुआ. मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है. यह स्टॉक उनके 10 प्रमुख स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.
5 / 5