ये एयर प्यूरीफायर स्टॉक कर सकते हैं पोर्टफोलियो प्योर, टाटा समूह की कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल
आने वाले समय में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए आज आपको भारत की 3 एयर प्यूरीफायर स्टॉक्स को बताने वाले हैं. जिन्होने बीते कुछ सालों में अच्छा रिटर्न दिया है. आप इन स्टॉक्स को रडार पर रख सकते हैं. आइए एक-एक कर जानते हैं.
Top Air Purifier Stocks: जैसे-जैसे शहरीकरण तेजी पकड़ रहा है, भारत के बड़े शहरों में एयर क्वालिटी लगातार बिगड़ती जा रही है. एयर पॉल्यूशन के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने की वजह से ऑफिसों में भी अब एयर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है. एयर प्यूरीफायर कंपनियां इसे अवसर के तौर पर देख रही हैं. भविष्य को देखते हुए निवेशकों को भी एयर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनियों को रडार पर रखना चाहिए. आइए, भारत में 3 प्रमुख एयर प्यूरीफायर कंपनियों और उनके स्टॉक्स पर नजर डालते हैं.
Havells India
हैवेल्स इंडिया, भारत की एक प्रमुख इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. कंपनी स्विचगियर, केबल, मोटर, पंखे, वाटर हीटर और एयर प्यूरीफायर जैसे उत्पाद बनाती है. हैवेल्स ने हाल ही में “Studio Meditate” एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया है. यह प्रोडक्ट उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें SpaceTech तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो गैस और बैक्टीरिया को हटाने में सक्षम है.
वित्तीय प्रदर्शन:
- 5 वर्षों में औसत रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 19 फीसदी.
- 3 वर्षों में बिक्री वृद्धि दर (CAGR) 21 फीसदी.
- 5 वर्षों में मुनाफा 10 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा.
Havells India के शेयरों का परफॉर्मेंस
- शेयर का करेंट भाव- 1,573.45 रुपये (24 जनवरी, 11 बजकर 41 मिनट पर )
- बीते एक साल में शेयर ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 साल में शेयर ने 153 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- एक जूता और तीन फैक्टर्स ने बिगाड़ दी PUMA की कारोबारी चमक, दो दशक के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर
Voltas
टाटा समूह की वोल्टास, भारत में एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री में अग्रणी है. यह एयर प्यूरीफायर, एयर कूलर और अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है. वोल्टास अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रही है और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में निवेश कर रही है.
वित्तीय प्रदर्शन
- 5 साल का ROE: 8 फीसदी.
- 3 साल की बिक्री वृद्धि दर (CAGR): 18 फीसदी.
- मुनाफा 3 वर्षों में -22 फीसदी CAGR की दर से घटा है.
Voltas शेयरों का परफॉर्मेंस
Voltas का शेयर 24 जनवरी ( 11 बजकर 41 मिनट पर ) को 1,475 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. बीते एक साल में शेयर ने 47 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 107 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में इसने 990.10 रुपये का लो और 1,944.90 रुपये का हाई बनाया है.
Blue Star
ब्लू स्टार भारत में एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन के क्षेत्र में अग्रणी है. यह एयर प्यूरीफायर, वाटर प्यूरीफायर और अन्य उत्पादों का भी प्रोडक्शन करती है. ब्लू स्टार ने FY25 तक बाजार से तेज गति से विकास का लक्ष्य रखा है. कंपनी अपने कमर्शियल रेफ्रिजरेशन व्यवसाय में 20-25 फीसदी की वार्षिक वृद्धि की उम्मीद कर रही है.
वित्तीय प्रदर्शन
- 5 साल का ROE: 19 फीसदी.
- 3 वर्षों में बिक्री वृद्धि दर (CAGR): 31 फीसदी.
- मुनाफा 3 साल में 78 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा है.
Blue Star शेयरों का परफॉर्मेंस
Blue Star का शेयर 24 जनवरी ( 11 बजकर 41 मिनट पर ) 1,893 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक साल में 76 फीसदी की मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 347 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.