छूट न जाए ये मौका! वरुण बेवरेजेज से यूनाइटेड स्पिरिट्स तक इन कंपनियों के निवेशकों को मिलेगा मोटा डिविडेंड और बोनस

इस हफ्ते शेयर बाजार में कुछ अहम कंपनिया अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली हैं. ऐसे में ये ,खबर निवेशकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इसके साथ ही कई दिग्गज कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस इश्यू करने वाली हैं. आखिर क्या है पूरी खबर? जानिए विस्तार से...

शेयरधारकों को मिलेगा मोटा डिविडेंड और बोनस Image Credit: FreePik

Dividend and Bonus this Week: अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले हैं जिसका सीधा असर निवेशकों पर पड़ेगा. यूनाइटेड स्पिरिट्स, वरुण बेवरेजेज, MSTC और रेलटेल कॉरपोरेशन जैसी दिग्गज कंपनियां उन शेयरों में शामिल हैं जो 17 मार्च 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने बोनस इश्यू की भी घोषणा की है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलने की संभावना है.

क्या होता है एक्स-डिविडेंड डेट?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होता है जब किसी कंपनी के शेयर का मूल्य अगले डिविडेंड भुगतान को समायोजित करता है. इस दिन से शेयर धारकों को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता जो कंपनी ने घोषित किया है. डिविडेंड का लाभ केवल उन्हीं निवेशकों को मिलता है जिनका नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की शेयरहोल्डर लिस्ट में शामिल होता है. इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले प्रमुख शेयर

बुधवार, 2 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर:

गुरुवार, 3 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर:

शुक्रवार, 4 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर:

बोनस इश्यू की घोषणा करने वाली कंपनियां

बुधवार, 2 अप्रैल को एक्स-बोनस होने वाले शेयर:

गुरुवार, 3 अप्रैल को एक्स-बोनस होने वाले शेयर:

यह भी पढ़ें: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ये कंपनी 580 करोड़ का IPO लाने को तैयार, JK Cement और ArcelorMittal Steel है इसके क्लाइंट

निवेशकों के लिए क्या मायने रखती हैं ये घोषणाएं?

डिविडेंड और बोनस इश्यू कंपनियों के निवेशकों को अतिरिक्त रिटर्न प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण जरिया होते हैं. जिन निवेशकों के पास एक्स-डिविडेंड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर होते हैं, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा. वहीं, बोनस इश्यू के तहत निवेशकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर मिलते हैं जिससे उनकी होल्डिंग बढ़ जाती है.