FMCG सेक्टर के ये स्टॉक्स दे सकते हैं नुकसान, इनसे होगा बंपर मुनाफा; ब्रोकरेज हाउस ने बताया Target Price

एफएमसीजी सेक्टर में निवेशकों के लिए बड़ा मौका! AMBIT Capital ने कुछ दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स को बेचने और कुछ को खरीदने की सलाह दी है. कौन हैं इस लिस्ट में शामिल? जानिए पूरी खबर, जो बदल सकती है निवेश का रुख.

ब्रिटानिया और डाबर बेचने की सलाह, Image Credit: Money9 live

भारतीय एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर ने पिछले दो दशकों में चार अलग-अलग हालातों को देखा है. जिसमें से हालिया दशक में इस सेक्टर के कंपनियों के ग्रोथ रेट में गिरावट दर्ज की गई. इसके बावजूद, कुछ कंपनियों में बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं और ब्रोकरेज फर्म AMBIT ने इन कंपनियों के स्टॉक्स पर खरीद और बिक्री की सिफारिशें दी हैं.

कौन से स्टॉक्स खरीदने लायक हैं?

AMBIT ने Godrej Consumer Products (GCPL), Tata Consumer Products (TCPL) और Marico को खरीदने की सलाह दी है.

किन स्टॉक्स को बेचने की सलाह है?

AMBIT ने Hindustan Unilever (HUL), Britannia, Dabur, और Nestle को बेचने की सिफारिश की है.

यह भी पढ़ें: मार्च 2025 रिबैलेंसिंग से पहले बाजार में हलचल, Zomato और Jio Financial की हो सकती है Nifty में एंट्री; ये बाहर

सेक्टर में बदलावों के मुख्य कारण

AMBIT का कहना है कि FMCG सेक्टर में हालिया सालों में उपभोक्ता आधार कम हो गया है, जिससे वृद्धि धीमी हुई है. हालांकि, Godrej Consumer, Tata Consumer, और Marico जैसी कंपनियां नवाचार और विस्तार के जरिए बेहतर संभावनाएं दिखा रही हैं.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.