Gensol जैसी कंपनियों के फर्जीवाड़े से कैसे बचें विजय केडिया ने दी सीख, इन्वेस्टर्स को बताए ये 10 रेड फ्लैग्‍स!

कभी-कभी कंपनियों की चमक-दमक के पीछे कई राज छुपे होते हैं जो समय के साथ एक-एक करके बाहर आते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और न‍िवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब जाते हैं. इसका ताजा उदाहरण है Gensol Engineering Ltd जिसमें बड़े घोटाले की खबरें सामने आई हैं और इसका असर Gensol Engineering Share पर बड़े पैमाने पर देखने को मिला है. अब इस पर Ace Investor Vijay Kedia ने भी प्रतिक्र‍िया दी है और 10 Red Flags के बारे में बताया है जो ये इशारा करते हैं क‍ि कंपनी में कुछ गड़बड़ चल रही है. विजय केडिया ने कहा कि उम्मीद है जब तक बाकी कंपनियों के ऐसे घोटाले सामने आएं, तब तक बहुत देर न हो जाए. उन्होंने उन 10 रेड फ्लैग के बारे में बताते हुए कहा कि ये संकेत बताते हैं कि निवेशकों को उस कंपनी से सावधान हो जाना चाहिए. इसलिए, अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं, तो इन रेड फ्लैग को समझना और पहचानना बेहद जरूरी है, ताकि आप अपने पैसों को सही जगह लगाएं और किसी धोखाधड़ी से बच सकें. तो कौन-से हैं वो रेड फ्लैग्‍स आइए Money9 की इस वीड‍ियो में जानते हैं-