बाजार के गिरते ही करोड़ों रुपये स्वाहा! दमानी-केडिया-झुनझुनवाला समेत इन दिग्गजों को हुआ भारी नुकसान

2025 की शुरुआत स्टॉक बाजार के लिए अच्छी साबित नहीं हुई है. बड़े निवेशकों को भारी नुकसान हुआ और कई की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. किन्हें सबसे ज्यादा झटका लगा और किसका पोर्टफोलियो सबसे ज्यादा गिरा? जानिए पूरी रिपोर्ट.

रईसों की संपत्ति में आई रिकॉर्ड गिरावट! Image Credit: Getty Images

Top Investor Wealth: साल 2025 की शुरुआत बाजार में भारी गिरावट के साथ हुई है जिससे भारत के दिग्गज व्यक्तिगत निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. बाजार में आई इस गिरावट ने कई निवेशकों की संपत्ति में भारी कमी कर दी है. खासकर, उन निवेशकों को अधिक नुकसान हुआ है जिनके पोर्टफोलियो में मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों की हिस्सेदारी अधिक थी.

राकेश झुनझुनवाला परिवार को भारी नुकसान

Primeinfobase की रिपोर्ट के मुताबिक, जबकि अधिकतर निवेशकों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई, वहीं एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर राधाकिशन दमानी को मामूली 2.55 फीसदी का फायदा हुआ है. उनका पोर्टफोलियो अब 1,67,643 करोड़ रुपये का हो गया है. यह आंकड़ा बीते साल दिसंबर में 1,63,481 करोड़ रुपये था.

दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार की संपत्ति में भारी गिरावट देखने को मिली. परिवार की संपत्ति में 12.41 फीसदी की गिरावट आई है. उनकी होल्डिंग का मूल्य अब 59,709 करोड़ रुपये रह गया है, जो दिसंबर 2024 में 68,182 करोड़ रुपये था. उनके प्रमुख स्टॉक होल्डिंग्स में इन्वेंटर्स, टाइटन और कॉनकॉर्ड शामिल हैं.

अन्य निवेशकों को भी बड़ा झटका

बाजार में इस गिरावट का असर अन्य बड़े निवेशकों पर भी पड़ा है. अकाश भंसाली की संपत्ति में 18.21% की कमी आई है, जबकि हेमेंद्र कोठारी को 11.21% का नुकसान हुआ है. मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो 11.28% गिरा और अश्विन कचोलिया को 20.28% का नुकसान हुआ है.

निवेशक का नामवर्तमान होल्डिंग मूल्य (₹ करोड़ में)31 दिसंबर 2024 को होल्डिंग मूल्य (₹ करोड़ में)% परिवर्तनशीर्ष स्टॉक होल्डिंग्स
राधाकिशन दमानी1,67,6431,63,481+2.55%एवेन्यू सुपरमार्ट, ट्रेंट, वीएसटी इंडस्ट्रीज
राकेश झुनझुनवाला परिवार59,70968,182-12.41%इन्वेंटर्स, टाइटन, कॉनकॉर्ड
आकाश भंसाली6,2847,693-18.21%गुजरात फ्लोरो, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, वन 97 कम्युनिकेशंस
हेमेंद्र कोठारी6,3747,178-11.21%एल्काइल एमीन्स, सोनेट, ईआईएच एसोसिएटेड
मुकुल अग्रवाल5,7436,474-11.28%बीएसई, नयूलैंड, रेडिको
आशिष धवन3,1953,895-12.28%ग्लेनमार्क, आईडीएफसी फर्स्ट, क्यूएसआई कोर्प
नीमेश शाह2,9853,622-17.59%एलएमडब्ल्यू, आशाही, एल्गी इक्विपमेंट
आशिष कचोलिया1,9362,432-20.28%सफारी, शाही एक्सप, अवफिस
यूसुफअली अब्दुल कादर1,8422,069-10.98%फेडरल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सीएसबी बैंक
अनिल कुमार गोयल1,7121,995-14.18%त्रिवेणी इंजन, केआरबीएल, टीसीपीएल
अनु आनंदत्री शेट्टी1,5851,965-19.33%आशाही इंडिया, फिनोलिक्स इंडस्ट्रीज, बन्नारी अम्मान
तेजस त्रिवेदी1,1501,476-22.03%एस्ट्राजेनेका फार्मा, अतुल, नोक्री
विजय किशनलाल केडिया1,1501,476-22.03%अतुल ऑटो, तेजस, नयूलैंड
विश्‍वास अंबाप्रसाद पटेल8621,054-18.23%इन्फीबेम, ओडिग्मा, डीआरसी सिस्टम्स
भावोक त्रिपाठी8961,073-16.49%आर सिस्टम्स इंटरनेशनल
राजेश कुमार784946-17.14%अल्केम लेब
दिलिप कुमार लख़ी764924-17.34%वेल्सपन एंटर, रेलिगेयर, यूनिटेक
समर संपत564683-17.44%एपीएल अपोलो, विविमेड लैब्स
संजीव शाह460568-19.07%पीडीएस, पेरल ग्लोबल, एमएमटीसी एंड प्लास्टिसाइजर
हितेश दोषी460568-19.07%एबी रियल एस्टेट, स्वीटलैंड एनर्जी

यह भी पढ़ें: 90 फीसदी की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद अब डूब रहा है इस कंपनी का शेयर, क्या आपका पैसा भी दांव पर?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की अधिक वैल्यूएशन के चलते हुई है. बाजार के जानकारों के अनुसार, ऐसे निवेशकों को लंबी अवधि की रणनीति अपनानी चाहिए और मजबूत कंपनियों पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए.