धन कुबेर हैं ये 5 ज्वेलरी स्टॉक, 5 साल में 1 लाख को बना दिए 10 लाख

आइए आपको आभूषण बनाने वाले कुछ बेहतरीन शेयरों को बताते हैं. जिसने बीते कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल बना दिया है.

ज्वेलरी बनाने वाले इन शेयरों ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

त्योहारी सीजन चल रहा है. लोग सोने में निवेश को चुन रहे हैं. कुछ लोग सोने को शौकिया भी खरीदते हैं तो कुछ लोग निवेश के लिहाज से करते हैं. जिन लोगों को गोल्ड में निवेश करना पसंद है उनके लिए ये खबर बेहद खास हो सकती है. इस कड़ी में आज आपको कुछ ऐसे ज्वेलरी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने 5 सालों में अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. जहां निवेश कर निवेशक मालामाल हो गए. आइए इन शेयरों को जानते हैं.

Kalyan Jewellers India Ltd: महज 5 साल में 1 लाख को 10 लाख बनाया

कल्याण ज्वेलरी के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 670 रुपये के भाव पर कारोबर कर रहे हैं. शेयर ने बीते एक साल में 131 फीसदी का मुनाफा दिया है. 5 साल में इसने 803 फीसदी की बंपर मुनाफा दिया है. लेकिन बीते कुछ दिनों से इसमें गिरावट देखी गई है. इस कड़ी में इसने 1 महीने में 6 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. वहीं 1 हफ्ते में 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़कता दिखा है. हालांकि इस दौरान भारतीय बाजार में अच्छा-खासा करेक्शन देखने को मिला है.

PC Jeweller Ltd : 5 साल में 400 फीसदी की रिटर्न

शेयर का करेंट प्राइस फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 156 रुपये चल रहा है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. इस शेयर ने बीते एक साल में 407 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं इसने 5 साल में 300 फीसदी का तगड़ा मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 27.70 रुपये का लो और 187.07 रुपये का हाई बनाया था. हालांकि बीते कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखी गई है. इस दौरान बाजार में भारी गिरावट देखी गई है.

Radhika Jeweltech Ltd : 5 साल में 29 रुपये से 121 रुपये पहुंचा

Radhika Jeweltech के शेयर 4 फीसदी तेजी के साथ 122 रुपये के भाव पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. इस शेयर ने बीते एक साल में 121 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. वहीं 5 साल में इसने 268 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 40.90 रुपये का लो और 157.36 रुपये का हाई लगाया था. 6 मार्च 2023 को इसे 29 रुपये के आस-पास देखा गया था. जिसके बाद इसमें तूफानी तेजी देखी गई थी.

Thangamayil Jewellery Ltd : 5 साल में 1 लाख को 18 लाख बनाया

Thangamayil Jewellery के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 2,190 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. 5 साल में इसने 1,100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में 55 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. 31 मार्च 2020 को इसे 119 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. वहीं इसने एक साल के टाइम फ्रेम में 1,140 रुपये का लो और 2,650 का हाई बनाया था.

Sky Gold Ltd : 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

Sky Gold के शेयर ( खबर लिखते वक्त तक ) 3,350 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. इस शेयर ने बीते एक साल में 389 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. लेकिन बीते कुछ दिनों में इस शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही बाजार में भी खासा गिरावट देखा गया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.