इन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर बच्चे भी खरीद सकते हैं स्टॉक्स, जानिए कैसे करें शुरुआत

बच्चों को शुरुआती उम्र से ही ट्रेडिंग और निवेश की जानकारी देने से वह फाइनेंशियल ट्रेडिंग की ओर तेजी से बढ़ सकते हैं. आर्टिकल में दिए प्लेटफॉर्म के जरिए इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित, शिक्षाप्रद और रोचक बनाया जा सकता है.

आज के समय में निवेश केवल बड़ों के लिए ही सीमित नहीं है. अब बच्चों के लिए भी ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो उन्हें माता-पिता की निगरानी में निवेश करने और वित्तीय शिक्षा हासिल करने का मौका देती हैं. चाहे शेयर खरीदना हो या म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना, ये प्लेटफॉर्म नाबालिग के लिए निवेश को सरल और रोचक बनाते हैं.

कौन है नाबालिग?

भारतीय मेजॉरिटी अधिनियम 1875 के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति नाबालिग कहलाता है. नाबालिग अपने नाम से निवेश नहीं कर सकता लेकिन अपने माता-पिता या अदालत द्वारा नियुक्त अभिभावक की मदद से ऐसा कर सकता है. बच्चों के नाम पर बैंक खाता खुलवाया जा सकता है जिसे वे 18 साल की उम्र के बाद स्वयं संचालित कर सकते हैं.

बच्चों के लिए निवेश के प्लेटफॉर्म

  1. ब्रोकर के साथ माइनर अकाउंट्स

SEBI के साथ पंजीकृत अधिकांश ब्रोकर्स, जैसे Zerodha और Upstox, माता-पिता को अपने बच्चों के लिए माइनर अकाउंट खोलने की अनुमति देते हैं. इन अकाउंट्स को माता-पिता की निगरानी में संचालित किया जाता है जिससे बच्चों को निवेश की शुरुआत में मार्गदर्शन मिलता है.

  1. पिग्गी बैंक ऐप्स

Junio और FamPay जैसे फाइनेंशियल लिटरेसी ऐप्स अब निवेश विकल्प भी मुहैया करते हैं. ये ऐप्स बच्चों को बजटिंग और बचत के साथ-साथ म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश के बेसिक टर्म के बारे में बेहद रोमांचक तरीके से जानकारी देते हैं.

  1. फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स

फिक्स्ड डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं बच्चों के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प हैं. माता-पिता बच्चों के नाम पर एफडी खोल सकते हैं जिसकी आय 18 साल तक या परिपक्वता तक बच्चे को हासिल होती है.

  1. स्टॉकल के जरिए अंतरराष्ट्रीय निवेश

Stockal प्लेटफॉर्म भारतीयों को जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेश करने की अनुमति देता है. इसके माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों के लिए कस्टोडियल अकाउंट खोल सकते हैं और Amazon या Apple जैसे बड़े ब्रांड्स के फ्रैक्शनल शेयर्स खरीद सकते हैं.

  1. एकॉर्न्स अर्ली मॉडल

हालांकि Acorns Early मुख्य रूप से अमेरिका में उपलब्ध है, लेकिन इससे प्रेरित होकर भारतीय फिनटेक ऐप्स भी ऐसे फीचर्स पेश कर रही हैं. ऐसे ऐप्स पर आप किसी भी बच्चे के लिए इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोल सकते हैं जरूरी नहीं की आप उसके गार्जियन ही हो.