2025 में इन कंपनियों के शेयर हैं मास्टरकार्ड, ब्रोकरेज हाउस ने दी ‘BUY’ रेटिंग, जानें Target Price

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए टॉप स्टॉक्स की सूची जारी की है. जानिए इन स्टॉक्स में कौन से हैं जो आपकी कमाई को बढ़ा सकते हैं. इन सभी सिफारिशों को निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता और बाजार के रुझानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

2025 में ये स्टॉक्स दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न Image Credit: FreePik

जैसे-जैसे 2025 नजदीक आ रहा है, निवेशकों की नजरें उन सेक्टर्स पर हैं जो अगले साल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. Axis Securities की रिपोर्ट में स्टॉक निवेश के लिए खास सेक्टरों और ट्रेंड्स का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में अगले साल कई सेक्टर्स में मजबूत बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि कुछ सेक्टर्स में मुनाफावसूली की संभावनाएं बनी हुई हैं.

कौन से सेक्टर करेंगे बाजीगरी?

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, BSE Healthcare, Auto, Telecom, Realty, Metal, Capital Goods, और Power सेक्टर इस वक्त सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वहीं BSE Bankex, FMCG, और Oil & Gas जैसे सेक्टर्स अब सुधार के दौर में हैं, जहां निवेशकों को अच्छे सौदों का मौका मिल सकता है.

इसके अलावा, BSE IT और Consumer Durables सेक्टर्स मुनाफावसूली की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि, इनमें से कुछ में वैल्यू इन्वेस्टिंग के अवसर मौजूद हो सकते हैं.फर्म ने अपने इस एनालिसिस के आधार पर साल 2025 के लिए कुछ सेक्टर चुने हैं और उसे खरीदने की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी दिया है.

2025 के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज की स्टॉक सिफारिशें

ब्रोकरेज फर्म के रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनिंदा स्टॉक्स में 18 फीसदी से 46 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड मौजूदा 827 रुपये के भाव पर खरीदने लायक है. यह स्टॉक आने वाले समय में 950 रुपये से 1045 रुपये तक जा सकता है, जिससे 30 फीसदी से 43 फीसदी तक की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड को भी निवेश के लिए उपयुक्त बताया गया है. इसका मौजूदा भाव 4106 रुपये है और यह 4815 रुपये से 5213 रुपये तक जा सकता है.

इंफोसिस लिमिटेड, जो आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है 1898 रुपये के भाव पर उपलब्ध है और इसके 2165 रुपये से 2335 रुपये तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड का वर्तमान मूल्य 2110 रुपये है और यह 2285 रुपये से 2455 रुपये तक जा सकता है. फर्म ने इसके अलावा और भी स्टॉक्स कि जानकारी दी है जो आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 250 रुपये से सस्ते ये शेयर 2025 में साबित होंगे गेम चेंजर, ब्रोकरेज हाउस ने बताया टारगेट प्राइस

Axis Securities की यह रिपोर्ट संकेत देती है कि हेल्थकेयर, ऑटो, रियल एस्टेट, और पावर जैसे सेक्टर 2025 में निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. वहीं, IT और Consumer Durables में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. यह रिपोर्ट निवेशकों को 2025 की योजना बनाने में मदद कर सकती है, खासतौर से उन सेक्टर्स में जो लीड कर रहे है या फिर बेहतर हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.