साल 2025 में इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, विभिन्न सेक्टर्स की कंपनी शामिल

कई ब्रोकरेज हाउस ने 2025 के लिए कुछ शेयर और सेक्टर की अपनी पसंदीदा शेयरों के बारे में बताया है साथ ही सेंसेक्स औ निफ्टी के उम्मीदों के बारे में बताया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

top stocks picks by brokerage. Image Credit: AI

साल 2025 के लिए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ शेयर और सेक्टर की अपनी पसंदीदा शेयरों के बारे में बताया है. इसके अलावा निफ्टी और सेंसेक्स के लिए कुछ संभावनाओं का जिक्र किया जो 2025 में होती दिख सकती है. अगर आप निवेशक हैं और अगर आप 2025 में अपने पैसे को सही जगह निवेश करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट्स की कुछ सिफारिशें आपके काम आ सकती हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट्स ने खास रिसर्च के बाद चुना है और माना जा रहा है कि ये आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी के लिए उम्मीद

साल 2024 में सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 9 वें साल पॉजिटिव रिटर्न दिए। 2025 में भी बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउसेज़ का कहना है कि 2025 में सेंसेक्स और निफ्टी 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं.

Jefferies के पसंदीदा शेयर

सेक्टरपसंदीदा शेयर
बैंक्स और फाइनेंशियल्सICICI Bank, Axis Bank, SBI
टेलीकॉम और एनर्जीBharti Airtel, JSW Energy
अन्य सेक्टर्सTVS, Coal, Godrej Properties, Sun Pharma

Prabhudas Lilladher के मिड और स्मॉल-कैप पसंद

सेक्टरपसंद किए गए शेयर
हेल्थकेयर और कंज्यूमरAster DM Healthcare, Crompton Greaves Consumer
टेक और मैन्युफैक्चरिंगCyient, DOMS Industries, Jindal Stainless
होटल और टूरिज्मLemon Tree Hotels, Safari Industries
इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्सTriveni Turbine

Axis Securities के चुनिंदा शेयर

सेक्टरपसंद किए गए शेयर
बैंक्स और फाइनेंशियल्सShriram Finance, City Union Bank
हेल्थकेयरFortis Healthcare, Cipla
रियल एस्टेटPrestige Estates Projects
कंज्यूमर प्रोडक्ट्सDOMS Industries, Ethos
अन्य सेक्टर्सAmbuja Cements, Bharti Airtel

इसे भी पढ़ें –शेयर ने दिया 23,000% का मुनाफा, अब यूपी से मिला ऑर्डर, हाल में जर्मनी से किया था डील

बाजार में निवेश का सही समय

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी का समय बाजार में निवेश करने का सही मौका है. गिरावट के बाद बाजार तेजी पकड़ सकता है. साथ ही, GDP ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी, ब्याज दरों में कमी और सरकारी नीतियों का समर्थन भी निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.