साल 2025 में इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, विभिन्न सेक्टर्स की कंपनी शामिल
कई ब्रोकरेज हाउस ने 2025 के लिए कुछ शेयर और सेक्टर की अपनी पसंदीदा शेयरों के बारे में बताया है साथ ही सेंसेक्स औ निफ्टी के उम्मीदों के बारे में बताया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
साल 2025 के लिए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने कुछ शेयर और सेक्टर की अपनी पसंदीदा शेयरों के बारे में बताया है. इसके अलावा निफ्टी और सेंसेक्स के लिए कुछ संभावनाओं का जिक्र किया जो 2025 में होती दिख सकती है. अगर आप निवेशक हैं और अगर आप 2025 में अपने पैसे को सही जगह निवेश करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट्स की कुछ सिफारिशें आपके काम आ सकती हैं. इन शेयरों को एक्सपर्ट्स ने खास रिसर्च के बाद चुना है और माना जा रहा है कि ये आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी के लिए उम्मीद
साल 2024 में सेंसेक्स और निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 9 वें साल पॉजिटिव रिटर्न दिए। 2025 में भी बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउसेज़ का कहना है कि 2025 में सेंसेक्स और निफ्टी 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं.
Jefferies के पसंदीदा शेयर
सेक्टर | पसंदीदा शेयर |
बैंक्स और फाइनेंशियल्स | ICICI Bank, Axis Bank, SBI |
टेलीकॉम और एनर्जी | Bharti Airtel, JSW Energy |
अन्य सेक्टर्स | TVS, Coal, Godrej Properties, Sun Pharma |
Prabhudas Lilladher के मिड और स्मॉल-कैप पसंद
सेक्टर | पसंद किए गए शेयर |
हेल्थकेयर और कंज्यूमर | Aster DM Healthcare, Crompton Greaves Consumer |
टेक और मैन्युफैक्चरिंग | Cyient, DOMS Industries, Jindal Stainless |
होटल और टूरिज्म | Lemon Tree Hotels, Safari Industries |
इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स | Triveni Turbine |
Axis Securities के चुनिंदा शेयर
सेक्टर | पसंद किए गए शेयर |
बैंक्स और फाइनेंशियल्स | Shriram Finance, City Union Bank |
हेल्थकेयर | Fortis Healthcare, Cipla |
रियल एस्टेट | Prestige Estates Projects |
कंज्यूमर प्रोडक्ट्स | DOMS Industries, Ethos |
अन्य सेक्टर्स | Ambuja Cements, Bharti Airtel |
इसे भी पढ़ें –शेयर ने दिया 23,000% का मुनाफा, अब यूपी से मिला ऑर्डर, हाल में जर्मनी से किया था डील
बाजार में निवेश का सही समय
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी का समय बाजार में निवेश करने का सही मौका है. गिरावट के बाद बाजार तेजी पकड़ सकता है. साथ ही, GDP ग्रोथ रेट में बढ़ोतरी, ब्याज दरों में कमी और सरकारी नीतियों का समर्थन भी निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.