Stocks to watch: बाजार में किस कंपनी का शेयर बुधवार को भरेगा उड़ान? इन स्टॉक्स में हो सकती है बड़ी चाल

13 नवंबर को कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंग. कंपनी के हालिया जारी नतीजो या उनके फैसलों से उनके शेयर में उछाल की संभावना बनी हुई है.

बुधवार को फोकस में रहेंगे ये शेयर Image Credit: FreePik

13 नवंबर, बुधवार को मार्केट में कुछ अहम शेयरों पर नजर रखना जरूरी है. टाटा केमिकल्स के नए प्रोजेक्ट से लेकर BOSCH जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे या उनके द्वारा लिए गए जरूरी फैसले मार्केट में उनके शेयर को प्रभावित कर सकते हैं.

Tata Chemicals

टाटा केमिकल्स ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टाटा केमिकल्स यूरोप लिमिटेड (TCEL) ब्रिटेन के नॉर्थविच में नया फार्मास्यूटिकल-ग्रेड सोडियम बाइकार्बोनेट प्लांट स्थापित करेगी.इस प्रोजेक्ट में करीब ₹655 करोड़ का निवेश किया जाएगा. इस फैसले से TCEL की प्रोडक्शन पावर में तिगुनी वृद्धि होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य 2025 में शुरू होगा और प्रोडक्शन 2027 में शुरू होने की संभावना है.

BOSCH

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी BOSCH ने दूसरी तिमाही में 46.4% की गिरावट के साथ ₹536 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया.पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने ₹999 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था.कंपनी की कुल आय 6.4% बढ़कर ₹4,394.3 करोड़ हो गई. यह आंकड़ा पिछले साल ₹4,130 करोड़ थी.

GSFC

गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GSFC) ने दूसरी तिमाही में 3.5% की गिरावट के साथ ₹298.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया.पिछले साल की इसी तिमाही में यह ₹309 करोड़ था.परिचालन से होने वाली आय में 15.5% की गिरावट आई, जो ₹3,118.7 करोड़ से घटकर ₹2,635.2 करोड़ रह गई.हालाँकि, EBITDA में 19.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो ₹283.7 करोड़ पहुंचा.

Varun Beverages

वरुण बेवरेजेज ने अफ्रीका में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और भारत में उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख अधिग्रहण प्रस्तावों की योजना बनाई है. इनमें एसबीसी बेवरेजेज तंजानिया लिमिटेड (SBCT), एसबीसी बेवरेजेज घाना लिमिटेड (SBCG), और लूनारमेक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में शेष 39.93% हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है.

Jai Balaji

जय बालाजी ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 24% की गिरावट के साथ ₹153.2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल ₹201.6 करोड़ था.यह गिरावट मुख्य रूप से ₹60 करोड़ के स्थगित कर प्रावधान के कारण हुई है.परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से 0.6% बढ़कर ₹1,556.6 करोड़ हो गई है.

Sula Vineyards

भारत की प्रमुख वाइन निर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स ने दूसरी तिमाही में 37% की गिरावट के साथ ₹14.5 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹23 करोड़ था.कंपनी ने कमजोर शहरी मांग और उपभोक्ता खर्च में कमी को इसके पीछे का कारण बताया है.कुल आय 1% घटकर ₹132.4 करोड़ रह गई जबकि कुल खर्चों में लगभग 10% की वृद्धि हुई है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. किसी भी इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.