Top Stocks To Watch on November 11: सोमवार को यह टॉप स्टाक्स रहेंगे फोकस में, क्या आपका भी है इनमें निवेश?
हाल के दिनों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एलआईसी और ओला इलेक्ट्रिक जैसे दिग्गज ब्रांड्स ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है...
शेयर बाजार में 11 नवंबर यानी सोमवार को निवेशकों को कुछ प्रमुख कंपनियो के शेयर पर फोकस बनाए रखनी चाहिए. टाटा मोटर्स की प्रोडक्शन समस्याओं से लेकर एशियन पेंट्स की घरेलू मांग में गिरावट तक, इन कंपनियों के प्रदर्शन ने आगामी ट्रेडिंग सेशन के लिए कई संकेत दिए हैं. ऐसे में उनपर फोकस बनाए रखना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
टाटा मोटर्स | डिमांड और प्रोडक्शन में कमी का असर
टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने पिछली तिमाही में कमजोर घरेलू मांग और जगुआर लैंड रोवर (JLR) में प्रोडक्शन से जुड़ी समस्याओं के चलते कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 11.2% घटकर ₹3,343 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 3.8% की गिरावट आई और यह ₹1.01 लाख करोड़ तक पहुंच गई.EBITDA 12% की गिरावट के साथ ₹12,159 करोड़ रही. जेएलआर की प्रॉफिटेबिलिटी अस्थाई एल्यूमीनियम सप्लाई कंस्ट्रेंट और क्वालिटी चेक के चलते प्रभावित हुई. हालांकि, कंपनी ने FY25 के लिए 30 मिलियन पाउंड रेवेन्यू और 8.5% मार्जिन का लक्ष्य बरकरार रखा है.
एशियन पेंट्स | घरेलू वॉल्यूम में गिरावट से असर
एशियन पेंट्स (Asian Paints) के घरेलू वॉल्यूम में 0.5% की गिरावट देखने को मिली जो 6-8% की अनुमानित वृद्धि से काफी कम रही. कमजोर कंज्यूमर सेंटीमेंट, बारिश और कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति ने रेवेन्यू को प्रभावित किया. कंपनी ने पिछले साल में की गई प्राइस कट्स और रिबेट्स में बढ़त को रेवेन्यू में कमी का कारण बताया. कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन पर मटेरियल की ऊंची कीमतों और सेल्स खर्चों में वृद्धि का असर पड़ा
ओला इलेक्ट्रिक | नुकसान में कमी, रेवेन्यू में बढ़ोतरी
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Eletric) ने ₹495 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया है. हालांकि यहपिछले साल के ₹524 करोड़ के घाटे से कम है. रेवेन्यू में 39% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹1,214 करोड़ तक पहुंच गई. कंपनी के EBITDA घाटे में भी सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें: क्या ACME Solar IPO में लगा है आपका पैसा? सोमवार को हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस
एलआईसी | न्यू बिजनेस प्रीमियम में मजबूत वृद्धि
एलआईसी (LIC) के न्यू बिजनेस प्रीमियम में 20% की वृद्धि हुई है इसी के साथ यह ₹60,043 करोड़ तक पहुंच गई है. कंपनी की एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में 26% की वृद्धि देखी गई. रिटेल एपीई में 31% की वृद्धि रही, जबकि वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) 47% बढ़कर ₹2,941 करोड़ पहुंच गई
दिविस लैबोरेटरीज | शानदार ग्रोथ और मार्जिन में सुधार
दिविस लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories) का रेवेन्यू 22.5% की वृद्धि के साथ ₹2,338 करोड़ पहुंच गया. नेट प्रॉफिट में 47% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹510 करोड़ तक पहुंच गई. कंपनी का EBITDA मार्जिन 30.6% रहा, जो पिछले साल 25.1% था. कस्टम सिंथेसिस और इमर्जिंग जनरिक की मांग में वृद्धि से कंपनी को दोहरे अंक की ग्रोथ मिली है. काकीनाडा प्रोजेक्ट भी बढ़त पर है और दिसंबर 2024 तक प्रोडक्शन शुरू होने की संभावना है.
आरती इंडस्ट्रीज | प्रॉफिट में गिरावट, लेकिन रेवेन्यू में वृद्धि
आरती इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 43% की गिरावट के साथ ₹52 करोड़ रहा. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹1,628 करोड़ तक पहुंच गया. EBITDA 15.5% घटकर ₹197 करोड़ रहा.