Torrent Power का बड़ा दांव! 20 सहायक कंपनियों के बेचे शेयर, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग और स्टॉक पर असर
Torrent Power ने अपनी 20 सहायक कंपनियों के शेयर 424 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. यह सौदा कंपनी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है और इसका निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा. जानें इस फैसले के पीछे की रणनीति और स्टॉक मार्केट पर इसके प्रभाव.

Torrent Power Deal: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट पावर ने अपनी 20 सहायक कंपनियों के शेयर 424 करोड़ रुपये में अपनी ही एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Torrent Green Energy Private Limited को बेचने का ऐलान किया है. कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार, 21 मार्च को अपने नियामकीय फाइलिंग में दी. संभावना है कि यह सौदे का 31 मार्च 2025 तक पूरा हो सकता है.
कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं?
टोरेंट पावर ने स्पष्ट किया कि यह लेनदेन एक आंतरिक पुनर्गठन का हिस्सा है, जहां कंपनी अपनी सहायक कंपनियों को एक केंद्रीकृत इकाई के तहत ला रही है. चूंकि यह सौदा टोरेंट पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के साथ हुआ है, इसलिए इसके लिए अलग से कोई बिक्री समझौता नहीं किया गया.
टोरेंट पावर ने अपनी Torrent Solargen Limited, Torrent Solar Power Private Limited सहित कुल 20 सहायक कंपनियों के शेयर बेचे हैं. इनमें Torrent Saurya Urja 4 से लेकर Torrent Urja 22 तक की कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों का मुख्य फोकस नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) और सौर ऊर्जा (Solar Power) से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति और राजस्व
टोरेंट पावर ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का कुल समेकित राजस्व (Total Consolidated Revenue) 27,183.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी की कुल नेट वर्थ 12,597.50 करोड़ रुपये थी. यह सौदा कंपनी के वित्तीय प्रबंधन को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: HAL के स्टॉक में जबरदस्त तेजी! बुलिश ब्रेकआउट के बाद निवेशकों को मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
टोरेंट पावर के इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 30.20 अंकों (2.06%) की बढ़त के साथ 1,498.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस दौरान शेयर का उच्चतम स्तर 1,503.85 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,457.25 रुपये रहा.
Latest Stories

IndusInd Bank और गोदरेज प्रॉपर्टीज के बड़े ऐलान, सोमवार को दोनों स्टॉक्स पर रखें नजर

IRCTC और IRFC में कौन दे रहा बेहतर डिविडेंड यील्ड, जानें किसका रिटर्न है जबरदस्त?

अगले हफ्ते ये स्टॉक्स देंगे डिविडेंड, TVS मोटर और REC सहित इन कंपनियों पर रखें नजर
