Toss The Coin के शेयर में जोरदार उछाल, 12 दिनों में 243% की बढ़त, BSE पर लगा अपर सर्किट
2 जनवरी को Toss The Coin के शेयर ने BSE पर 17% की तेजी के साथ 637.80 रुपये का स्तर छूते हुए नई ऊंचाई दर्ज की है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. Toss The Coin का IPO 17 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इसका इश्यू प्राइस 182 रुपये प्रति शेयर रखा गया.
गुरुवार को Toss The Coin के शेयर ने BSE पर 17% की तेजी के साथ 637.80 रुपये का स्तर छूते हुए नई ऊंचाई दर्ज की है. इसके बाद BSE अपर सर्किट लगा. यह उछाल 2 जनवरी 2025 के कारोबारी दिन समाप्त होने से लगभग एक घंटे पहले देखा गया है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. Toss The Coin का IPO 17 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. इसका इश्यू प्राइस 182 रुपये प्रति शेयर रखा गया. लिस्टिंग के दिन ही शेयर ने दोगुना रिटर्न दिया और 363 रुपये पर ट्रेडिंग शुरू की. इसके बाद, महज 12 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर की कीमत 243% बढ़कर 637.80 रुपये तक पहुंच गई है.
IPO में बड़ी सफलता
Toss The Coin के IPO को 1,025 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. 9.17 करोड़ रुपये के इस IPO में 504,000 शेयर शामिल थे, जिनकी कीमत 172-182 रुपये प्रति शेयर थी और इसकी लॉट साइज 600 शेयर था.
कंपनी की प्रोफाइल
Toss The Coin Limited को साल 2020 में बनी. यह एक तरह की मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है, जो B2B टेक्नोलॉजी कंपनियों को ग्रोथ के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस और एक्सपर्ट कंसल्टिंग सर्विसेज देती है. इसके क्लाइंट्स में स्टार्टअप्स, SMEs और बड़ी कंपनियां शामिल हैं, जो अमेरिका, यूरोप, भारत और एशिया-पैसिफिक जैसे बड़े बाजारों में काम करती हैं. कंपनी Go-To-Market (GTM) की स्ट्रेटजी पर काम करती है. इसकी प्रमुख सर्विसेज में मार्केटिंग, प्री सेल्स, लीड जेनरेशन, ब्रांडिंग और कम्यूनिकेशन है.
कंपनी का प्लान
IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नए ऑफिस खोलने, माइक्रोसर्विस एप्लिकेशन विकसित करने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
कौन है कंपनी के चेयरमैन?
Toss The Coin फिलहाल 43 कर्मचारियों की टीम है. इसके संस्थापक और चेयरमैन जयन नारायणन हैं, वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर भी हैं. फिलहाल कंपनी की CEO रेशमा बुधिया हैं, जो MIT Sloan School of Management से सर्टिफाइड डिजाइन थिंकिंग स्पेशलिस्ट हैं. कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, उन्हें 2018 में Women Economic Forum द्वारा “Exceptional Women of Excellence” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
डिजिटल मार्केटिंग का बढ़ता बाजार
भारत में 1.45 अरब की जनसंख्या और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या इसे डिजिटल मार्केटिंग के लिए एक बड़ा बाजार बनाती है. Goldman Sachs की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग का बाजार 160 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.