53 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये 4 सोलर स्टॉक्स, ऑर्डर बुक शानदार!

आज, आपको 4 ऐसे सोलर सेक्टर की कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिनका ऑर्डर बुक शानदार है. बाजार की इस गिरावट में शेयर 53 फीसदी तक के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.

solar energy stocks Image Credit: AI

Solar Energy Stocks: भारत की सोलर इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. सरकार की नीतियों का इसे खास फायदा मिल रहा है. साल 2024 में देश में 24.5 गीगावॉट (GW) सोलर क्षमता जोड़ी गई थी और 2025 में 18 GW से अधिक नई इंस्टॉलेशन होने की उम्मीद है. इसके साथ ही सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 GW रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है. इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. हाल ही में चीन से आने वाले सोलर मॉड्यूल पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया है जिससे घरेलू सोलर कंपनियों की मांग बढ़ने की संभावना है. आइए आपको 4 ऐसे शेयरों के बारे में बताते हैं जो इस सेक्टर में काम करते हैं. जिनका ऑर्डर बुक 31 दिसंबर 2024 तक 50,000 करोड़ रुपये तक का है.

Tata Power Company

टाटा ग्रुप की यह कंपनी भारत की सबसे प्रमुख बिजली कंपनियों में से एक है, जो बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण में काम करती है.

  • मार्केट कैप: 1,08,353.96 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 339.10 रुपये
  • ऑर्डर बुक: 13,556 करोड़ रुपये(जिसमें टाटा पावर ग्रुप का 6,880 करोड़ रुपये शामिल है)
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 34 फीसदी लुढ़क चुका है.
सोर्स-TradingView

Gensol Engineering

जेनसोल इंजीनियरिंग एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदाता है. यह कंपनी ग्लोबल लेवल पर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए EPC सेवाएं प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी सोलर ऑपरेशन और मेंटेनेंस, ऊर्जा भंडारण और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण व लीजिंग सेवाओं में भी कार्यरत है.

  • मार्केट कैप: 2,044.34 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 537.95 रुपये
  • ऑर्डर बुक: 7,000 करोड़ रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 53 फीसदी लुढ़क चुका है.
सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- बाजार की बिकवाली से जाने माने शेयरों का बुरा हाल, 390 से ज्यादा स्‍टॉक्‍स लोअर सर्किट में

Waaree Energies

वारी एनर्जीज़ भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. वर्तमान में इसकी प्रोडक्शन क्षमता 13.3 GW है और यह 68 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

  • मार्केट कैप: 62,024.44 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 2,159 रुपये
  • ऑर्डर बुक: लगभग 50,000 करोड़ रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
सोर्स-TradingView

Premier Energies

प्रीमियर एनर्जीज भारत की दूसरी सबसे बड़ी सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. यह कंपनी सोलर सेल, मॉड्यूल, EPC सेवाएं प्रदान करती है और स्वतंत्र पावर प्रोड्यूसर के रूप में भी कार्यरत है. भारत के साथ-साथ, यह अमेरिका और अन्य देशों को भी अपने उत्पादों का निर्यात करती है.

  • मार्केट कैप: 39,354.86 करोड़ रुपये
  • शेयर प्राइस: 873.05 रुपये
  • ऑर्डर बुक: 6,946.1 करोड़ रुपये
  • शेयर अपने 52-वीक हाई से 37 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.
सोर्स-TradingView

नोट– दिए ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 28 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद लिया गया है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.