इस शेयर ने निवेशकों के दिया तगड़ा मुनाफा, एक लाख को बनाया 34 लाख, अब ब्रोकरेज बुलिश!
आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें बीते 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यूं कहें तो अगर आज के 5 साल में पहले किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके पैसे 34 लाख में तब्दील हो गए होते. अब इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज ने शानदार टारगेट दिया है.

Goodluck India share price forecast: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए Goodluck India का नाम किसी मल्टीबैगर स्टॉक से कम नहीं है. इस कंपनी ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 2,900 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. अब इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज ने शानदार टारगेट दिया है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इस शेयर को लेकर कितने का टारगेट दिया है.
क्यों बढ़ सकता है यह स्टॉक?
SBI Securities ने Goodluck India के भविष्य को लेकर काफी पॉजिटिव रवैया अपनाया है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी के नए बिजनेस सेगमेंट्स और विस्तार योजनाओं से इसका मुनाफा बढ़ेगा.
हाइड्रोलिक ट्यूब्स बिजनेस में एंट्री
कंपनी ने 50,000 MTPA की क्षमता वाला नया प्लांट स्थापित किया है और भविष्य में इसे 1,00,000 MTPA तक बढ़ाने की योजना है. यह बिजनेस हाई-मार्जिन वाला होता है, जिससे कंपनी के प्रॉफिट में इजाफा होगा.
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में मजबूती
कंपनी ने आर्टिलरी गन शेल्स बनाने के लिए एक अलग सब्सिडियरी बनाई है. भारत में डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की सरकार की नीति से कंपनी को फायदा होगा.
बड़े क्लाइंट्स के साथ मजबूत पकड़
Goodluck India के पास सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों में मजबूत ग्राहक नेटवर्क है, जिससे कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
सोलर टॉर्क ट्यूब्स में ग्रोथ की उम्मीद
सोलर एनर्जी सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी को सोलर टॉर्क ट्यूब्स के बिजनेस से भी फायदा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका से लेकर भारत तक लोगों के डूब रहे हैं पैसे, फिर भी वारेन बफे ने इन स्टॉक्स से कमाए 1.86 लाख करोड़!
31 फीसदी की आ सकती है तेजी!
SBI Securities ने Goodluck India को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 947 रुपये प्रति शेयर रखा है. यह स्टॉक 21 मार्च तो बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 722 रुपये था, यानी इसमें 31 फीसदी का और उछाल आ सकता है.
5 साल में 2,900 फीसदी का तगड़ा रिटर्न!
- अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी में निवेश किया होता, तो आपका पैसा 34 गुना हो चुका होता!
- 2019 में शेयर प्राइस: 25.25 रुपये
- आज की कीमत: 722 रुपये
- पांच साल में रिटर्न: 2,960 फीसदी
- 2021 में शेयर में 553 फीसदी की बढ़त देखी गई थी.
- सितंबर 2023 में शेयर 1,330 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. हालांकि, उसके बाद बाजार में करेक्शन की वजह से इसमें गिरावट आई.

कंपनी का कामकाज
1986 में कंपनी शुरू हुई थी. यह कंपनी अब इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक बड़ी कंपनी बन चुकी है. इसके उत्पादों में इंजीनियरिंग स्ट्रक्चर्स, ऑटो ट्यूब्स, डिफेंस और एयरोस्पेस फोर्जिंग्स, CR प्रोडक्ट्स, GI पाइप्स शामिल है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HAL के स्टॉक में जबरदस्त तेजी! बुलिश ब्रेकआउट के बाद निवेशकों को मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

Binance दे रहा झटके पर झटका, पहले PiCoin से किनारा, अब 5 क्रिप्टो करंसी को किया डीलिस्ट

LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी
