इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 38 लाख, अब कंपनी देगी बोनस, रखें रडार पर!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 5 साल में दमदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी कंपनी बोनस शेयर दे चुकी है. आइए इसके बारे में जानते हैं. अप्रैल 2025 में शेयर 15 रुपये के आस-पास था जो 584 के करीब है.

Captain Technocast. Image Credit: freepik, canva

Multibagger Stocks: अगर आप शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो कैप्टन टेक्नोकास्ट (Captain Technocast) का नाम जरूर सुनने को मिलेगा. इस छोटी लेकिन जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी दी है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, जिसका मतलब है कि हर एक मौजूदा शेयर के बदले निवेशकों को एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इससे पहले भी कंपनी ने पहले भी जुलाई 2022 में बोनस शेयर जारी किए थे.

कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन?

Captain Technocast के शेयरों का भाव 19 मार्च 2025 को बाजार बंद होने के बाद 584.95 रुपये प्रति शेयर था. पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 3,700 फीसदी का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2020 में इसे 15 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. यानी आज के 5 साल में अगर किसी ने इसमें 1 लाख लगाए होते तो 38 लाख रुपये बन गए होते.

सोर्स-TradingView

बोनस इश्यू की प्रक्रिया और रिकॉर्ड डेट

बोनस शेयर जारी करने के लिए कंपनी अपने फ्री रिजर्व का यूज करेगी. इससे कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल 11.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 23.22 करोड़ रुपये हो जाएगी. बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में तय की जाएगी, जिसका मतलब है कि कौन-कौन से निवेशक इस बोनस का लाभ उठा पाएंगे, इसकी घोषणा कंपनी बाद में करेगी. बोनस इश्यू के बाद शेयर की कीमत उसी अनुपात में घट जाएगी, लेकिन निवेशकों के पास कुल शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.

सोर्स-BSE

इसे भी पढ़ें-ये सरकारी कंपनी देने जा रही डिविडेंड, इस तारीख को कर लें नोट!

मैनेजमेंट की राय

कैप्टन टेक्नोकास्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल वी. भालू ने कहा कि हम 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा करके बेहद खुश हैं. यह हमारे मजबूत वित्तीय आधार और निवेशकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यूरोप और अमेरिका में अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर हम निर्यात व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं. साथ ही, ऑटोमेशन तकनीक का उपयोग करके वॉल्व उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं ताकि उद्योग की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

क्या करती है कंपनी?

कैप्टन टेक्नोकास्ट इंडस्ट्रियल कास्टिंग बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. यह कई सेक्टर्स के लिए हाई-क्वालिटी उत्पादों का निर्माण और निर्यात करती है. इसके मुख्य प्रोडक्ट इस प्रकार हैं

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.