टाटा के इस शेयर में आई भारी गिरावट, निवेशक हुए हताश!
बीते कुछ दिनों से ट्रेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर पिछले 1 महीने में 21 फीसदी से ज्यादा टूटते दिखें हैं. आइए इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात जानते हैं.
बाजार की बिकवाली ने अच्छे-अच्छे शेयरों की कमर तोड़ कर रखी है. निफ्टी के सभी इंडेक्स में भारी गिरावट देखी जा रही है. इन सब के बीच टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट में भारी गिरावट देखा जा रहा है. इस शेयर ने बीते एक महीने में 21 फीसदी से ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिया है. आइए आपको इस शेयर से जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी बताते हैं.
20 फीसदी तक टूटे Trent के शेयर
Trent के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 6,493 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते कुछ दिन Trent के शेयरों के लिए अच्छा नहीं रहा है. इसके शेयर बीते हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा टूटते दिखे हैं. वहीं 1 महीने में इसने 21 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि इसने एक साल में 151 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है और 5 साल में 1,100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. शेयर का 52 वीक रेंज देखें तो इसने 2,491.40 रुपये का लो और 8,345 रुपये का हाई लगाया था.
कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?
अगर कंपनी का फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप 2,31,017 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 127.65 है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 29.14 फीसदी है. वहीं इसका अर्निग पर शेयर ( EPS ) 50.91 है. इसका बुक वैल्यू 131.64 है. मतलब कंपनी अपने बुक वैल्यू के 49.37 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं इसका फेस वैल्यू 1 रुपये है.
क्या करती है कंपनी?
ट्रेंट लिमिटेड एक रिटेल ऑपरेशन कंपनी है जो भारत में कई रिटेल चेन्स को मैनेज करती है. यह कपड़े, जूते, सामान, खिलौने, खेल आदि को बेचती है. कंपनी टाटा समूह का हिस्सा है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.