Tata Group की इस कंपनी के स्‍टॉक्‍स 19 फीसदी टूटे, निवेशकों के डूब गए 28,000 करोड़

7 मार्च को बाजार में ऐसी तबाही आई कि निवेशक त्राहिमाम करने लगे. इस बिकवाली में टाटा समूह का ये शेयर 19 फीसदी तक टूट गया. जिससे 8,345 रुपये से गिरकर कंपनी के शेयर 4,600 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहे हैं. हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 882 फीसदी की शानदार रिटर्न दिया है.

Trent Limited. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Trent share Price Crashed: 7 अप्रैल 2025 को टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent Limited के शेयरों में भयंकर गिरावट देखी गई. कंपनी के मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद निवेशकों में घबराहट देखी गई, जिसके चलते Trent के शेयरों में 19 फीसदी तक की गिरावट आई. इस गिरावट से निवेशकों के 28,000 करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. यह गिरावट Trent के इतिहास में जून 2024 के बाद की सबसे बड़ी एकदिवसीय गिरावट मानी जा रही है. आइए आपको इस गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं.

Trent के शेयरों का हाल

Trent के शेयर दोपहर के 12 बजकर 09 मिनट पर 4,635 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 4,488 रुपये का लो बनाया. कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन टूटे हैं, और अब ये अपने 52-वीक हाई से करीब 43 फीसदी नीचे आ चुके हैं. बीते 6 महीनों में कंपनी का शेयर 36 फीसदी तक लुढ़क चुका है. एक साल के रेंज में शेयर ने 3,849 रुपये का लो और 8,345 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- इन 5 वजहों से भारतीय बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, निवेशक करने लगे त्राहिमाम!

ऐसा रहा तिमाही रिजल्ट

Trent ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे साल का रेवेन्यू डेटा जारी किया, जिसमें रेवेन्यू में तो अच्छी ग्रोथ दिखी, लेकिन मुनाफे और वैल्यूएशन को लेकर कुछ चिंताएं दिखी.

  • Q4 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 4,334 करोड़ रुपये जो पिछली साल की इसी तिमाही में 3,381 करोड़ रुपये था.
  • पूरे साल का रेवेन्यू 17,624 करोड़ रुपये रहा. जो FY24 में 12,669 करोड़ रुपये था.

स्टोर्स नेटवर्क का लंबा जाल

मार्च 2025 तक Trent के पास 248 Westside स्टोर, 765 Zudio स्टोर, जिनमें 2 यूएई में भी हैं. इसके अलावा, 30 अन्य लाइफस्टाइल स्टोर भी हैं. Q4 FY25 में खुले नए स्टोर में 13 Westside स्टोर, 132 Zudio स्टोर शामिल हैं.
कंपनी ने इस दौरान 3 Westside और 24 Zudio स्टोर्स बंद भी किए. इससे यह साफ होता है कि कंपनी नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन पर भी काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.