Multibagger Stock: 35 रुपये के IPO का धमाल, 1100 के पार पहुंचा शेयर… 1,00,000 बन गए 33 लाख

Multibagger Stock: ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 16 फरवरी 2024 को ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर एक साल के लो लेवल 175.20 रुपये पर चले गए थे. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है.

ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ शेयर. Image Credit: Getty image

Trident Techlabs Share: कहा जाता है कि शेयर मार्केट में अगर पैसा बनाना है, तो लंबे समय तक बने रहिए. कई बार ये फॉर्मूला सही भी साबित होता है. हालांकि, कई बार कम समय में भी निवेशकों को कुछ शेयर जोरदार मुनाफा दे जाते हैं. एक शेयर है ट्राइडेंट टेकलैब्स, जिसने बहुत कम समय में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 14 महीने पहले मार्केट में लिस्ट हुई इस कंपनी ने निवेशकों को 3000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

यह कंपनी मार्केट में 29 दिसंबर 2023 को लिस्ट हुई थी. लिस्टिंग के बाद ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर तूफानी तेजी से भागे और निवेशकों को मालामाल कर दिया.

निवेशकों को बंपर मुनाफा

ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. शुक्रवार को यह स्टॉक 1,178 रुपये पर बंद हुआ था. आईपीओ के निवेशकों को 3,279 फीसदी का मुनाफा मिला है. 29 नवंबर 2023 को ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर NSE-SME पर 98.15 रुपये यानी 180 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.

1600 रुपये तक गया था शेयर

16 फरवरी 2024 को ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयर एक साल के लो लेवल 175.20 रुपये पर चले गए थे. इसके बाद 11 महीनों में यह स्टॉक 853.20 फीसदी की छलांग लगाकर 9 जनवरी 2025 को 1,670.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद से शेयर में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन आईपीओ निवेशक अभी भी करीब 3280 फीसदी के प्रॉफिट में हैं.

क्या करती है कंपनी?

साल 2000 में बनी ट्राइडेंट टेकलैब्स लिमिटेड, एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रिब्यूशन उद्योगों को टेक-बेस्ड सॉल्यूशन प्रदान करती है. सिस्टम-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन, चिप-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, एम्बेडेड डिजाइन, हाइड्रोलिक/न्यूमेटिक सिस्टम, सिस्टम मॉडलिंग, रिलायबलिटी और क्वालिटी, डिजाइन ऑटोमेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, पीसीबी डिजाइन और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिमुलेशन में कंसल्टिंग और टेक सर्विस प्रोवाइड करती है.

कब आया था आईपीओ

ट्राइडेंट टेकलैब्स का आईपीओ 16.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू था. यह इश्यू पूरी तरह से 45.80 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू था. ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 दिसंबर 2023 को ओपन हुआ था और 26 दिसंबर 2023 को क्लोज हुआ था.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.