ट्रंप के टैरिफ का ऑटो सेक्टर पर असर, Tata Motors में भारी गिरावट, इन कंपनियों पर गिरेगी गाज!

अमेरिका का यह नया टैरिफ भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. खासकर उन कंपनियों के लिए, जिनका अमेरिकी बाजार पर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से निर्भरता ज्यादा है. इसी के वजह से ऑटो के शेयरों में गिरावट देखी गई है.

इस वजह से ऑटो शेयरों में भारी गिरावट. Image Credit: freepik

Why Auto stocks down: 27 मार्च को भारतीय को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी से इंपोर्ट होने वाले कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय ऑटो सेक्टर में हलचल मच गई. शुरुआती कारोबार में आलम ये था कि ऑटो इंडेक्स 2.32 फीसदी टूटता दिखा. इस फैसले के बाद 27 मार्च को Tata Motors, Sona BLW Precision Forgings और Samvardhana Motherson जैसी कंपनियों के शेयरों में 7 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

कैसे पड़ेगा असर?

दरअसल, भारत से अमेरिका को सीधे गाड़ियों का एक्सपोर्ट कम होता है, लेकिन ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. भारत की कई ऑटो कंपोनेंट कंपनियां अमेरिका में बिकने वाली कारों के लिए पार्ट्स सप्लाई करती हैं. ऐसे में अगर अमेरिकी बाजार में कीमतें बढ़ेंगी तो इसका इसर इन कंपनियों के प्रॉफिट पर देखने को मिलेगा.

Tata Motors को कैसे होगा नुकसान?

Tata Motors भले ही सीधे अमेरिका को गाड़ियां एक्सपोर्ट नहीं करती लेकिन इसकी सहायक कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) वहां एक बड़ा बाजार रखती है. JLR की वित्त वर्ष 2024 की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, 22 फीसदी बिक्री केवल अमेरिका से हुई. साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में ग्लोबल लेवल पर लगभग 4 लाख गाड़ियां बेचीं. इसी वजह से शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स 5 फीसदी तक टूट गए थे.

इसे भी पढ़ें- ये शराब बनाने वाली कंपनी निवेशकों पर मेहरबान, 4 रुपये का दे रही डिविडेंड, ऐसे उठाएं फायदा

Royal Enfield (Eicher Motors) पर क्या असर होगा?

Eicher Motors की Royal Enfield बाइक्स अमेरिका में काफी चर्चित है खासकर 650cc मॉडल्स की अच्छी बिक्री होती है. हालांकि, मोटरसाइकिलों पर प्रभाव कारों के मुकाबले कम रहेगा, लेकिन फिर भी कंपनी को कुछ नुकसान हो सकता है. इसी कारण से Eicher Motors के शेयरों में 1 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

Sona BLW Precision Forgings

Sona BLW ऑटो सिस्टम्स और कंपोनेंट्स जैसे डिफरेंशियल गियर्स और स्टार्टर मोटर्स बनाती है. कंपनी का 66 फीसदी कारोबार अमेरिका और यूरोप से आता है. टैरिफ के असर को कम करने के लिए Sona BLW ने चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने निर्यात को बढ़ाने की योजना बनाई है.

Samvardhana Motherson (SAMIL) की स्थिति मजबूत

Samvardhana Motherson, भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों में से एक है. यह Tesla, Ford जैसी अमेरिकी कंपनियों को स्पेयर पार्ट्स सप्लाई करती है. हालांकि, कंपनी का अमेरिका और यूरोप में अपना मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क है जिससे यह अन्य एक्सपोर्ट बेस्ड कंपनियों की तुलना में इस टैरिफ के असर से कम प्रभावित होगी.

इन कंपनियों भी चपेत में

Sona BLW और Motherson के अलावा अन्य भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियां Bharat Forge, Sansera Engineering, Suprajit Engineering और Balkrishna Industries भी टैरिफ के प्रभाव में आ सकती हैं.
इस फैसले के बाद, 27 मार्च के शुरुआती कारोबार में Nifty Auto Index 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.