अब फार्मा सेक्टर पर लगेगा टैरिफ, ट्रंप बोले-जल्द करेंगे ऐलान, इन शेयरों पर रखें नजर!
डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से भारतीय फार्मा कंपनियों पर सीधा असर पड़ेगा. जिसका असर इन कंपनियों के मुनाफे पर पड़ेगा. जिससे इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल सकती है. चूंकि ये कंपनिां बड़ी मात्रा में जेनेरिक दवाइयां और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) सप्लाई करती हैं.

Trump Tariff on Pharma Sector: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही दवाओं के आयात पर एक “मेजर टैरिफ” लगाने जा रही है. इस कदम का मकसद अमेरिकी दवा कंपनियों को बढ़ावा देना और देश को विदेशी दवाओं पर निर्भरता से मुक्त कराना है. ट्रंप ने यह घोषणा वॉशिंगटन में नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि हम दवाओं के आयात को लेकर बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. एक बड़ा टैरिफ आने वाला है. हम चाहते हैं कि ये दवाएं अमेरिका में बनें, न कि चीन या किसी और देश में. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह टैरिफ कब लागू होगा और यह कितना फीसदी होगा. लेकिन यह संकेत जरूर दिया कि यह नीति जल्द ही लागू की जा सकती है.
इस फैसले का मकसद
- विदेशों पर निर्भरता को खत्म करना: कोविड-19 महामारी के दौरान अमेरिका ने यह महसूस किया कि वह भारत और चीन जैसे देशों से आने वाली दवाओं और कच्चे माल (API) पर अत्यधिक निर्भर है. ट्रंप इसे एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा मानते हैं.
- देश के अंदर दवा प्रोडक्शन को बढ़ावा देना: ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियां अपने प्रोडक्शन यूनिट्स देश के भीतर ही स्थापित करें. जिससे रोजगार बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगा.
किन देशों पर पड़ेगा इसका असर?
ट्रंप ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसका का सीधा असर भारत और चीन पर पड़ सकता है. ये दोनों देश अमेरिका को बड़ी मात्रा में जेनेरिक दवाइयां और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) सप्लाई करते हैं.
इस टैरिफ का क्या होगा असर?
अमेरिका में दवाओं की कीमतों में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा भारतीय और चीनी फार्मा कंपनियों की एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा. साथ ही अमेरिका में दवा प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
इन शेयरों पर रखें नजर
Cipla, Lupin Limited, Mankind Pharma, Dr. Reddy’s Laboratories, Aurobindo Pharma, Zydus Lifesciences
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio Financial Q4 Results: प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ हुआ, प्रति शेयर मिलेगा इतने रुपये डिविडेंड

Closing Bell: न टैरिफ का डर, न महंगाई का भय; Q4 के अच्छे नतीजों की उम्मीद में कुलांचें मार रहा बाजार

Binance पर लिस्टिंग की तैयारी में Pi Network, क्या हैं वॉलेट टेस्टिंग और 314 डॉलर प्राइस का सच?
