ट्रंप का डर खत्म, बाजार में अब होगा खेल!

गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. इसके पीछे की वजह ट्रंप का टैरिफ रहा. अमेरिका ने भारतीय प्रोडक्ट पर 27 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. 27 फीसदी के पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद आईटी, ऑटो, मेटल और तेल एवं गैस शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिली.

सेंसेक्स 322.08 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,295.36 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 82.25 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,250.10 पर बंद हुआ. बाजार का रुख पॉजिटिव रहा, 2,463 शेयरों में तेजी, 1,033 में गिरावट और 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ के निहितार्थों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है, जिनकी घोषणा 3 अप्रैल की शुरुआत में की गई थी और हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है, तथा भारत के उद्योग जगत और निर्यातकों से प्रतिक्रिया मांग रहा है. भारतीय शेयर मार्केट अपनी शुरुआती गिरावट से शाम तक हल्का रिकवर भी हो गया.