TRUMP Meme Coin में आया भूचाल, 85 फीसदी की गिरावट; जानें आगे क्या रहेगा हाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से पहले TRUMP Meme Coin लॉन्च किया था. उस समय इसकी खूब चर्चा हुई थी, और निवेशक इस पर टूट पड़े थे. आलम यह था कि कुछ ही घंटों में इसका मार्केट कैप 6.76 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. हालांकि, अब इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है, और एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह गिरावट अभी जारी रह सकती है.

ट्रंप मीम कॉइन Image Credit: money9live.com

TRUMP Meme Coin: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में वापसी हो गई है. इस वापसी के बाद उनके कई निर्णय चर्चा का विषय बने हुए हैं. अपने शपथ ग्रहण से पहले ही उन्होंने TRUMP Meme Coin लॉन्च किया था. लॉन्च के कुछ घंटों में ही इसमें 300 फीसदी से अधिक का उछाल आया था और इसका मार्केट कैप 6.76 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. हालांकि, अब इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है, और यह अपने शिखर से काफी नीचे आ चुका है. आइए जानते हैं कि इसमें कितनी गिरावट हुई है.

85 फीसदी की गिरावट

TRUMP Meme Coin में भारी गिरावट आई है, और यह अपने शिखर से 85 फीसदी तक टूट चुका है. इस गिरावट ने क्रिप्टो मार्केट में निवेशकों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. शुक्रवार सुबह 10:21 बजे IST तक, यह 2.3 फीसदी गिरकर 11.07 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जबकि 19 जनवरी 2025 को इसका ऑल-टाइम हाई 75.35 डॉलर था.

एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

मशहूर अर्थशास्त्री और बिटकॉइन आलोचक पीटर शिफ ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है कि अमेरिका में और अधिक लोग क्रिप्टोकरेंसी में अपना पैसा गवाएंगे. उन्होंने कहा कि यह नुकसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिजिटल एसेट क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव से जुड़ा हुआ है.

शिफ ने ट्रंप की “स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व” और पूरे क्रिप्टो उद्योग की आलोचना करते हुए कहा कि इससे छोटे निवेशकों को जोखिम उठाना पड़ सकता है. उन्होंने TRUMP Meme Coin का उदाहरण दिया, जो पहले ही 80 फीसदी से अधिक गिर चुका है.

यह भी पढ़ें: Torrent Power का बड़ा दांव! 20 सहायक कंपनियों के बेचे शेयर, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग और स्टॉक पर असर

बिटकॉइन में भी गिरावट की आशंका

पीटर शिफ उन विश्लेषकों में शामिल हैं जो लंबे समय से बिटकॉइन के आलोचक रहे हैं. उनका कहना है कि बिटकॉइन की कीमत नैस्डैक के प्रदर्शन से जुड़ी हुई है. अगर नैस्डैक में गिरावट होती है, जैसा कि अभी देखने को मिल रहा है, तो बिटकॉइन की कीमत 20,000 डॉलर या उससे भी नीचे जा सकती है.

शिफ की टिप्पणियों से यह संकेत मिलता है कि अगर बिटकॉइन गिरता है, तो क्रिप्टो से जुड़े अन्य एसेट्स में भी निवेशकों का भरोसा कम होगा और TRUMP Meme Coin में और गिरावट देखने को मिल सकती है.